जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों को पेपर लेस करने, कार्यों में अनावश्यक देरी से बचने और पारदर्शिता बनाए रखने के मकसद से ईफाइलिंग प्रणाली शुरू की गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित जिला परिषद के समस्त पत्रावलीयों के कार्य अब ई फाइल के माध्यम से शुरू की जा रही है। ई~वर्क एप्लीकेशन पर किए गए नवीन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (एन.आई.सी.) के माध्यम से बुधवार को जिला परिषद के तकनीकी, लेखा व संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि कार्यालय के कार्य ई~ फाइलिंग प्रणाली से शुरू होने से फाइलों का ढेर नहीं रहेगा एवं फाइल एक टेबल से दूसरी टेबल तक लाने, ले जाने से राहत मिलेगी, साथ ही राजकीय कार्यों के कारण कार्यालय में नही होने पर भी फाईल से संबंधित कार्य कर सकेगे। कार्य करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कार्मिकों को पूर्व में भी प्रशिक्षित किया जा चुका है।