झुंझुनूं-खेतड़ी : जोधपुर में वकील की हत्या के आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से प्रदेशभर में वकीलों की ओर से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा है। खेतड़ी में बुधवार को वकीलों की ओर से किए जा रहे आंदोलन के 11वें दिन वकीलों ने कोर्ट परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन में हत्या के आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो वकीलों की ओर से एसडीएम कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
एसडीएम ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी
खेतड़ी बार अध्यक्ष महावीर जांगिड़ ने बताया कि जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की दस दिन पहले दिनदहाड़े सरेआम निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिससे वकील समुदाय में रोष है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आए दिन वकीलों के साथ मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें राज्य सरकार निष्क्रिय नजर आ रही है। सरकार द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसे अपराधियों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है। वकीलों के सुरक्षा के लिए एक बिल लाया गया था, जिसे सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया, लेकिन सरकार उसे आज तक धरातल पर लागू नहीं कर पाई है। इस दौरान वकीलों ने सुरक्षा एक्ट बिल को लागू करने की मांग की।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बार अध्यक्ष महावीर प्रसाद जांगिड़, सचिव मोहम्मद फारूख, पाबूदान सिंह, हवा सिंह, अजीत सिंह तंवर, पियुष सुरोलिया, गिरधारीलाल, संजय सुरोलिया, प्रवीण सिंह, रोहिताश, विश्वनाथ अग्रवाल, मुकेश पोषवाल, भूपेंद्र कसाणा, अमरसिंह, प्रवीण जेवरिया, महिपाल दौराता, आलोक कुमार, गणेश सुरोलिया, प्रवीण कुमार सुरोलिया, विजेंद्र कुमार, सुनीता वर्मा, प्रतिक्षा समेत अन्य वकील मौजूद रहे।