झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में वन विभाग को सौंपी 1100 पीपल की पौध:पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभाग करेगा हरित क्रांति का आगाज, जगह-जगह लगाएंगे पौधे

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के वन विभाग कार्यालय के सामने लगे श्री श्याम पदयात्रा शिविर में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग की तरफ से महत्वपूर्ण पहल की गई। इस दौरान पीपल की पौध वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गीता लीलाधर सैनी, विशिष्ट अतिथि गोकुल चंद सैनी, पूर्व चेयरमैन विजेश शाह, पूर्व पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा थे, जबकि अध्यक्षता एसडीएम जय सिंह चौधरी ने की।

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले अतिथियों ने एक ही गमले में तैयार की गई सैकड़ों पीपल की पौध का निरीक्षण करवाया और अधिकारियों को तैयार की जा रही पौध के बारे में जानकारी दी। एसडीएम जय सिंह चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 48 वर्षों से लगातार पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा की ओर से पीपल और बरगद की और तैयार कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में अहम भूमिका निभाई जा रही है, जो एक सराहनीय कार्य है।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रेमी की ओर से वन विभाग को 11 सौ पीपल की पौध वितरित की गई है, जिसको वन विभाग की ओर से संरक्षण कर अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। पर्यावरण के संरक्षण को लेकर वन विभाग की ओर से आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से खेतड़ी में बनाए जा रहे वन्य अभ्यारण में अनेक तरह की औषधीय, छायादार, फल -फूल वाले पौधे लगाकर हरित क्रांति का संचार किया जा रहा है। जिस प्रकार कोरोना काल में सभी को ऑक्सीजन का महत्व पता चल गया था। ऐसे में पर्यावरण एक मुहिम छेड़कर पर्यावरण को संरक्षण करने में जुटे हुए हैं। वही राज्य सरकार की ओर से भी खेतड़ी बासियाल रिजर्व कंजर्वेशन के विस्तार को लेकर बजट में घोषणा की है, जल्द ही सरकार की ओर से यहां सफारी चालू की जाएगी। इससे खेतड़ी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।

इस मौके पर रेंजर विजय कुमार फगेड़िया, डॉ अक्षय कुमार शर्मा, डॉ संजय सैनी, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, प्राचार्य महिपाल सिंह, सनोज मान, डॉ महेंद्र सैनी, तहसीलदार विवेक कटारिया, बीडीओ शिशुपाल सिंह, परिवहन निरीक्षक रमेश यादव, एईएन अशोक यादव, डॉ हर्ष सौभरी, अशोक सिंह शेखावत, ईश्वर पांडे, सुधीर गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रदीप झुंझुनूवाला, गोपाल गुप्ता, शाहरुख खान, सुनील मिश्रा, सिकंदर वर्मा, महिपाल सिंह रिणवा, शेर सिंह निर्माण सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget