झुंझुनूं-खेतड़ी : बाबा श्याम के दरबार में लगाई हाजिरी:खेतड़ी के अधिकारियों ने लिया महाआरती में भाग, खुशहाली के लिए की मंगल कामना

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के ब्लॉक के अधिकारियों ने सोमवार को श्री श्याम पदयात्रा मंडल के द्वारा लगाए जाएंगे पैदल यात्रियों के शिविर में महाआरती में भाग लेकर हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंगल कामना की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने श्याम बाबा की ज्योत जलाकर महा आरती में भाग लिया।

एसडीएम जय सिंह चौधरी ने क्षेत्र की खुशहाली और होली के पावन अवसर पर आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाटू वाले श्याम का लक्की मेला अपने पूरे परवान पर हैं। बाबा के मंदिर के लिए पैदल यात्रियों के जत्थे पूरे दिन कस्बे से गुजर रहे हैं। खाटू जाने वाले श्रृद्धालुओं की सेवा में युवाओं और ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह शिविर लगाकर निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है।

खेतड़ी के श्री श्याम पदयात्रा मंडल की ओर से लगाए जा रहे 19वें पदयात्रा शिविर में खाने, पीने, रहने जलपान और मेडिकल सहित विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, जो एक अच्छा कार्य है। राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना को बढ़ावा देने के लिए भी चिकित्सा कर्मी आमजन को योजना की जानकारी भी उपलब्ध करवा रहे हैं। वही चिकित्सा विभाग की ओर से श्रृद्धालुओं के लिए चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं।

इस दौरान एक से बढ़कर एक नाच गाकर पैदल यात्रियों के जत्थे कस्बे से गुजरे, जिसमें सांवरिया ग्रुप के जत्थे ने जमकर श्याम बाबा की धुन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, गोकुल चंद सैनी, लीलाधर सैनी, पूर्व पालिका अधक्ष विजेश शाह, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विजय कुमार फगेड़िया, डॉ अक्षय कुमार शर्मा, डॉ संजय सैनी, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, प्राचार्य महिपाल सिंह, सनोज मान, डॉ महेंद्र सैनी, तहसीलदार विवेक कटारिया, डॉ हर्ष सौभरी, अशोक सिंह शेखावत, ईश्वर पांडे, सुधीर गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रदीप झुंझुनूवाला, गोपाल गुप्ता, अनेक लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget