खेतड़ी(लालगढ़) : शहीद कमांडेंट बजरंग लाल मीणा स्मारक स्थल लालगढ़ में रविवार को बसपा नेता मनोज घुमरिया का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। अभिनंदन यात्रा 3 किलोमीटर तक डीजे की धुन पर थिरकते हुए कार्यकर्ताओं ने मनोज घुमरिया को बग्घी में बैठा कर अभिनंदन जुलूस के रूप में रोड शो कार्यक्रम आयोजित हुआ जो लालगढ़ में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने 51 किलो का पुष्पमाल पहनाकर अभिनंदन व स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौरंगपुरा के पूर्व सरपंच हनुमान सिंह जाखड़ ने की।
नौकरशाह व नेताओं को मिलती है पेंशन तो फिर वोटर को क्यों नहीं
मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नौकरशाह व नेताओं को पेंशन मिलती है। तो फिर वोटर को पेंशन क्यों नहीं, इस विषय पर विचार किया जाना चाहिए। मतदाता अपने वोट से चुनाव कर नेता बनाता है और वह जितनी बार जीतता है। वह उतनी बार ही पेंशन लेता है। दूसरी तरफ नौकरशाही के लोग पेंशन लेते हैं लेकिन मतदाता को कभी पेंशन नहीं मिलती है। गरीबी के निराकरण का एकमात्र साधन वोटरशीप पेंशन है। जिसे लागू किया जाना चाहिए। समाजसेवी एवं बसपा नेता मनोज घुमरिया ने उक्त विचार कहे। उन्होंने इस मौके पर खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में गरीब, जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए शुरू की गई घुमरिया पेंशन स्कीम के तहत लालगढ़ के 6 महिला पुरुषों को प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन देने की शुरुआत की। घुमरिया पेंशन स्कीम के 1600 से अधिक पात्र लोगों को पेंशन सुविधाएं दी जा रही है। घुमरिया ने कहा कि मेरे प्रयास खेतड़ी के विकास के लिए संघर्ष रहेगा। जनता ने उन्हें राजनीति का किरदार निभाने का मौका दिया तो जनता की मुरीदों को पुरा करेंगे। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र फौजी ने मनोज घुमरिया के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के निराकरण के लिए 60 से अधिक बोरवेल बनाकर जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराई है जिसके बदौलत लोगों उन्हें बोरिंग वाला बाबा कहने लगे हैं।
घुमरिया पेंशन स्कीम में लालगढ़ के 6 नाम जुड़े
मनोज घुमरिया निशक्तजन एवं विधवा पात्र महिलाओं के नाम जोड़ते हुए लालगढ़ में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान ग्रामीणों द्वारा सुझाए गए नामों में 6 पात्र लोगों के नाम मेवा देवी पत्नी स्वर्गीय मूलचंद, चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय सुंदरराम, कमली देवी पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मण, मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम रामनिवास सैनी, झाबरमल सैनी ढाणी नलवाला को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन शुरू की है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच भगवान सिंह मीणा, राम सिंह, पूर्व सरपंच सोहन लाल वर्मा बबाई, नंबरदार यादराम लोची, हरडिया मक्खन लाल सैनी बीएसपी जिला प्रभारी मक्खन लाल सैनी, सुल्तान सिंह छावल, कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण, देवदत्त जांगिड़ लक्ष्मीनारायण मनीराम चौधरी लोयल, बीएसपी नेता कोमल मीणा, छात्र नेता विजय सैनी, उमरदीन पपुरना, दिलीप सिंह काजला, संतोष सिंह नाडा की ढाणी, हनुमान सिंह झाबरमल सैनी पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बाढा की ढाणी, रतन सिंह नंदलाल स्वामी सेठू राम मीणा जगमाल जगदीश नंबरदार मुकंदपुरा भूपेंद्र डाडा फतेहपुरा, मंगल सिंह का लोटा भागीरथी बसई, पूर्ण सिंह निर्वाण, फूलचंद सैनी शहजाद कुरेशी श्रवण सैनी कांकरिया बंशीधर सैनी मनोहर लाल सैनी विनोद सैनी काकरिया रामनिवास वकील, बलवीर छापोला आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरेश पंवार ने किया।