झुंझुनूं-नवलगढ़(मुकुंदगढ़) : होली को लेकर सीएलजी की बैठक:एएसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, साइबर क्राइम से बचने के तरीके भी बताए

झुंझुनूं-नवलगढ़(मुकुंदगढ़) : मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में होली पर्व को लेकर सीएलजी व शांति समिति की बैठक एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह की अध्यक्षता में रविवार शाम हुई। एएसपी ने सभी से होली पर्व को भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। डीएसपी सतपाल सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना।

पुलिस अधिकारियों ने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों को साइबर क्राइम, बैंको के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया पर ठगी से जागरुक रहते हुए फ्रॉड से बचने की बात कही और उपाय बताए। सडक़ हादसों में होने वाली मौतों पर चिंता जताते हुए हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दुपहिया वाहन चालकों से हैलमेट ओर वाहन चालकों से सीट बेल्ट अवश्य रूप से लगाने व यातायात नियमों की पालना करने की अपील की गई। थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाने पर मुख्यमंत्री की ओर से दी जाने वाली राशि व सम्मान पत्र योजना के बारे में बताते हुए कहा कि घायल का जीवन बचाना सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसके साथ ही थानाप्रभारी ने मंडी मैन चौराहे पर टैक्सी चालकों व ठेलाधारकों की ओर से जगह के अभाव में डिवाईडर पर वाहन व ठेले खड़े करने से हादसों का अंदेशा जताते हुए एएसपी को समस्या से अवगत करवाया। अंकित राहड़ ने मंडी के व्यस्ततम मुख्य चौराहे पर निजी बस चालकों की ओर से सवारियों के चक्कर में तेज गति से वाहन दौड़ाने पर हादसों की संभावना जताते हुए इनको पाबंद कर अंकुश लगाने की मांग की।

बैठक में पार्षद प्रमोद पचलंगिया, आनंद पंवार, रक्षपाल शर्मा, रामकुमारसिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पचलंगिया, मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल, पंडित आदित्य नारायण सुरोलिया, मुकेश पारीक डूंडलोद, हुसैन खान डूंडलोद,आरिफ भाटी, रामनाथ बांगड़वा, हारून चोपदार, ओमप्रकाश बिर्ख, अरविंद चौबे,शाहिद रंगरेज, सतपालसिंह घोड़ीवारा, महेश गोयल, संजय जांगिड़ डूमरा, जाकिर पठान, बबलू शर्मा, महेश डोटासरा आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget