झुंझुनूं-खेतड़ी(लालगढ़) : समाजसेवी बसपा नेता मनोज कुमार घुमरिया का लालगढ़ में हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन

झुंझुनूं-खेतड़ी(लालगढ़) : भामाशाह समाजसेवी बसपा नेता मनोज कुमार घुमरिया का रामकुमारपुरा पंचायत के गांव लालगढ़ में सर्व समाज के लोगों ने गांव की मुख्य चौपाल पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान प्रसाद जाखड ने की। विशिष्ट अतिथि बसपा जिला प्रभारी मखन लाल सैनी रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा की यह जनसैलाब इस बात का घोतक है कि खेतडी में बड़ा बदलाव आएगा और इस बदलाव के साक्षी आप सभी लोग बनेंगे। आपके द्वारा जो मान सम्मान दिया गया है उसको ब्याज सहित को लौटाने का काम करूंगा।

कार्यक्रम में मंच पर अतिथियों के रूप में पूर्व सरपंच सोहनलाल वर्मा, करणी सेना तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार फौजी, एडवोकेट रामनिवास छावल, कर्नल सुल्तान सिंह छावल, कैप्टन सुमेर सिंह, मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा, कोमल मीणा, मालीराम नापित, नंदराम स्वामी, बलबीर छापोला, कैप्टन फतेह सिंह, कैप्टन मालीराम हरडिया, महिला विंग से खैरुनिशा, सुमित्रा, महेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच ढाणी बाढान, पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा आदि रहे।

वक्ताओं में मक्खनलाल सैनी, मालीराम नापित, मालीराम चौधरी, कर्नल सुल्तान सिंह, कैप्टन सुमेर सिंह, देवदत्त जांगिड़, लक्ष्मी नारायण मीणा,कोमल मीणा, सुरेन्द्र फौजी, हनुमान जाखड़ आदि ने अपने विचार रखे। हनुमान जाखड़, सुरेंद्र फौजी ने घुमरिया के व्यक्तित्व व उनके द्वारा क्षैत्र में किये गये, विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गांवों में पेयजल की समस्या को देखते हुए 60 बोरिंग पूरी विधानसभा में लगवाने का काम किया।

बबाई व खेतड़ी में निःशुल्क कोचिंग क्लासेज,गरीब व असहायों की पेंशन,गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक सहयोग आदि कार्य करने पर प्रसंशा की। वहीं समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने कार्यक्रम में ही घुमरिया पेंशन योजना के तहत 6 अति जरूरतमंद पुरुष व महिलाओं को एक एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की।

इस समारोह में-हनुमान सैनी, मनीराम थानेदार, रतन सिंह लाम्बा, मनीराम काजला, इस्लाम, शहजाद खान, इस्लामुद्दीन, भाग चंद सैनी, महेश शर्मा पपुरना, मुकेश मीणा, जगदीश लम्बरदार, रामवतार मोखरिया, सुभाष पंवार, इनायत खान, हितेश कुमार, नरेश हरितवाल, मंगल सिंह,कृष्ण छापोला, रघुवीर, झाबर मल सैनी, श्रवण सैनी कांकरिया, विशाल शेखावत, दिलीप काजला, अभिषेक बेरवाल, हरफूल, बनवारीलाल मीणा सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget