झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : झुंझुनू जिले से मिल रही है फायरिंग की घटना को लेकर बड़ी खबर

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बस स्टैंड पर रविवार की शाम पिस्टल जैसा हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। हालांकि इस दौरान गल्ला बंद होने के चलते लुटेरा कामयाब नहीं हो सका। घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस फिलाहल बदमाशों की तलाश में जुटी है।

कस्बे के बस स्टैंड पर गोयल कंफेक्सरी दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। जिनमें से दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे तथा दुकानदार पर धक्का-मुक्की कर फायरिंग की। लेकिन फायरिंग के दौरान दुकानदार के नहीं लगी। फायरिंग करने से दुकानदार हीरालाल गोयल मावता वाले व दुकानदार की पत्नी रिंकू देवी तथा मुनीम प्रह्लाद, कालूराम डर कर अंदर भाग गए। जिसके बाद दोनों नकाबपोश युवकों ने गल्ले को खोलने का प्रयास किया लेकिन गल्ला लॉक होने के कारण नहीं खुल पाया। दूसरा नकाबपोश सामान को इधर-उधर फेंकने लग गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। इतने में नकाबपोश बदमाश मौका देखकर फरार हो गए।

बदमाश ने चेक किया गल्ला

इस दौरान मालिक मौका देखकर अपनी पत्नी के साथ दुकान के अंदर की तरफ चला गया। बदमाश ने दुकान का गल्ला चेक करने का प्रयास किया, लेकिन जल्दीबाजी के चक्कर में वह काउंटर की रुपए वाली दराज खोल नहीं सका। दोनो बदमाशों के पास पिस्टल जैसा कोई हथियार था। जिससे उन्होंने दो धमाके भी किए। हालांकि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे इलाके में दहशत फैल गई। वारदात के समय दुकान पर काम करने वाले प्रहलाद और विष्णु शर्मा भी मौजूद थे। कमल शर्मा गोदाम में काम कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक फायरिंग दुकान के अंदर की गई। जब आसपास के दुकानदार पीछे दौड़े तो तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो फायरिंग करते हुए पंचायत समिति की तरफ भाग गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को सूचना करने के आधे घंटे बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस

दुकानदारों का कहना है कि उदयपुरवाटी पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आए दिन गंभीर घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन यदि इसी प्रकार से निष्क्रिय रही तो आने वाले समय में कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती है। साथ ही दुकानदारों ने कहा कि यदि फायरिंग करने वाले नकाबपोश युवकों को अति शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया। तो जल्दी ही उग्र जन आंदोलन किया जाएगा। लोगो ने बीच बाजार दुकानदार से लूट और फायरिंग की घटना को स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम बताया है। मौके पर पहुँचे पुलिस प्रशासन ने नाका बंदी करवाई लेकिन समाचार लिखे जाने तक नकाबपोस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

इधर फायरिंग से दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है। गौरतलब है कि दो दिन पहले उदयपुरवाटी में सरे म थाने के बाहर एक व्यक्ति ने अपनी भाभी का धारदार हथियार से मर्डर कर दिया था। एक दिन पहले एक नाबालिग मंद बुद्धि किशोरी का अपहरण हो गया और उसके ठीक एक दिन बाद यह घटना हो गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget