झुंझुनूं : चंग की थाप पर थिरके लोक कलाकार, लोक संस्कृति हुई साकार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : फाल्गुन का महीना शुरू होते ही फाग उत्सव कार्यक्रमों में धमाल की धूम मचने लगी है। पाश्चात्य संस्कृति की मार से प्रभावित होते जा रहे शेखावाटी के लोक नृत्य को बचाए रखने के लिए झुंझुनू मोदी रोड पर शनिवार रात फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। शेखावाटी लोक कला मंडल ढप मंडली के राकेश बावलिया सहित कलाकारों के नेतृत्व में चंग, नगाड़े की थाप और बांसुरी की सुरीली तान के साथ जब धमाल गाया जाने लगा और एक से बढ़कर एक होली धमाल के साथ आकर्षक चंग नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई तो उपस्थित जन भी कलाकारों के साथ नृत्य करने लगे।

कार्यक्रम आयोजक प्रदीप पाटोदिया, नेमी अग्रवाल, भीम शाह, प्रहलाद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल एवं अंकित पाटोदिया आदि ने झुंझुनू शहर के गणमान्य जन एवं कोलकाता, मुंबई, सूरत से पधारे प्रवासी जन अतिथियों को साफा पहनाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget