झुंझुनूं-खेतड़ी : गोठड़ा की वाल्मीकि बस्ती में पहुंचेगा 20 साल बाद पीने का पानी, सरपंच सरती देवी ने पाइपलाइन को करवाया दुरुस्त

झुंझुनूं-खेतड़ी : गोठड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 2 व 3 में करीब 2 माह से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण जलदाय विभाग ने लाइन को दुरुस्त करने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिए थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तो जलदाय विभाग ने आनन-फानन में गुरुवार को गड्ढे भर कर लाइन को जोड़ दी।  गुरुवार देर शाम को जब जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने टंकी में डालने के लिए पाइप लाइन को खोला तो कनेक्शन किए हुए जगह-जगह से पानी लीकेज होकर बहने लगा। देखते देखते लीकेज ने बड़ा रूप ले लिया और पाइप लाइन से 20 फुट ऊपर पानी की तेज फुहारे निकलने लगे। करीब 1 किलोमीटर तक सड़क पर पानी जमा हो गया।

इस संबंध में आसपास के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत की, तो करीब 1 घंटे बाद लाइन को बंद किया गया, जिसके चलते लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। गोठड़ा सरपंच सरती देवी को वार्ड वासियों की समस्या के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर लाइन को दुरुस्त करवाने व वार्ड नंबर 1 वाल्मीकि बस्ती में पाइप लाइन का कनेक्शन तुरंत प्रभाव से जोड़ने की बात कही।

समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने शुक्रवार सुबह जलदाय विभाग के कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरुस्त करवाया। हरिराम गुर्जर ने बताया की वाल्मीकि बस्ती में करीब 20 साल से पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। वार्डवासी इस संबंध में शिकायत कर रहे थे। सरपंच सरती देवी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से वाल्मीकि बस्ती में पाइप लाइन कनेक्शन करने के लिए कहा। जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन दुरुस्त करने के बाद, पानी को बस्ती में पहुंचा दिया गया। आने वाले समय में वाल्मीकि बस्ती में पूरा पानी समय पर पहुंचेगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget