झुंझुनूं-बुहाना : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सूरजगढ़-सिंघाना-बुहाना ब्लॉक में ग्रामीण खेलकूद महाकुंभ के दूसरे चरण में बुहाना ब्लॉक का कांदला में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा चयन का आयोजन हुआ। जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि व आयोजक नोरंग डांगी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल मनोरंजन शारिरीक व्यायाम का साधन नहीं यहां खेलों से अनुशासन भी सीखा जाता है। खेल मनोरंजन के साथ आपसी भाईचारा बढ़ाता है। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें उचित मंच तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। युवाओं के बेहतरीन चरित्र निर्माण एवं कैरियर गाइडेंस के लिए वह हमेशा सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओ को साथ जोड़कर पिछले कई सालों से प्रयास कर रहे हैं।
इस आयोजन मे गुलशन नवयुवक मंडल अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि विरेंद्र यादव, राहुल बोहरा पांथरोली, संदीप गुर्जर, सोनू खांदवा, अंकित जांगिड़, पूरण घसेड़ा, नवीन सांतोर, विनय झरोड़ा, आयोजक राहुल बोहरा पांथरोली जिला अध्यक्ष युवा यदुवंशी महासंघ झुंझुनू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण मौजूद थे