जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बुहाना : झुंझुनू ज़िले में सामाजिक अंकेक्षण कार्य मैं और अधिक पारदर्शिता लाने ओर संसाधन व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने के लिए जिले भर में सभी पंचायत समितियों में प्रशिक्षण चल रहे हैं। पंचायत समिति बुहाना में ग्राम संसाधन व्यक्तियों में चल रहे दूसरे चरण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में ग्रुप फोटो व ग्राम संसाधन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर समापन किया गया। अधिशासी अभियंता बिजेन्द्र सिंह ढा़का, मनोज गौड़, विकास अधिकारी पवन कुमार शर्मा, जिला समन्वयक आईईसी अजीत सिंह बिजारनिया, कनिष्ठ अभियन्ता सन्दीप कुमार, सहायक लेखाअधिकारी घनश्याम पारीक, एबीडियो अशोक कुमार, लेखा सहायक इरफ़ान अली, कनिष्ठ सहायक आकाश चौधरी, मास्टर ट्रेनर पुनम भालोठीया, पुजा कुमारी सहित विआरपी व अनेक कार्मिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में 336 ग्राम पंचायतों से 1100 ग्राम संसाधन व्यक्तियों के चयन और प्रशिक्षण का कार्य तीन चरणों के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 14 से 18 फरवरी तक 385 व 20 से 24 फरवरी तक ज़िले में 385 वीआरपी प्रशिक्षित किया जा चुका है।
17 से 21 मार्च को जिले में तीसरे चरण के प्रशिक्षण में प्रत्येक पंचायत समिति में 30 व ज़िले में 330 वीआरपी का चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण पश्चात सभी 1100 ग्राम संसाधन व्यक्तियों का संबंधित ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में इनके नाम का अनुमोदन किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने पर वीआरपी प्रति दिवस ₹300 दिए जाएंगे।