झुंझुनू-नुआ : नुआ में मंडावा के सात बार विधायक स्व.रामनारायण चौधरी की 96वी जयन्ती मनाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनू-नुआ : स्व.रामनारायण चौधरी गॉंव ग़रीब व शिक्षा के कल्याण कार्यों पर जोर देते थे-जाकिर झुंझुनुवाला नुआ में मंडावा के सात बार विधायक स्व.रामनारायण चौधरी की 96वी जयन्ती मनाई गई। दिनांक 23 फरवरी वार बुधवार आज नुआ की दीनशाह कॉलोनी के जामिया दारुल उलूम मदरसे में पढ़ने वाले बेसहारा बच्चों को जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में फल, फ्रूट व खाना ख़िलाकर कर मंडावा विधानसभा के सात बार विधायक व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे किसान नेता स्व.रामनारायण चौधरी की 96वी जयंती बच्चों के बीच उनको याद करते हुवे मनाई गई।

इस अवसर पर जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि स्व.मालाराम बुडानिया माता सुवस्ति देवी के घर 1904 में हेतमसर गांव में पैदा हुवे स्व.रामनारायण जी ने बाल्यकाल से ही खेतों में काम करते हुवे शिक्षा हासिल कर सरकारी सेवा लग गये थे। लेकिन मन मे पीड़ा थी कैसे गांवों के आम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचे तब सरकारी सेवा छोड़ सियासत के माध्यम से गांव ग़रीब व शिक्षा के कल्याण कार्यो पर जोर देते हुवे सात बार मंडावा विधानसभा के विधायक व कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुवे नेतृत्व किया और सरकार की हर योजनाओं को गांव व ढाणी तक लेकर आये व क्षेत्र में हर गाँव तक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था करवाते हुवे ईमानदारी,सादगी व भ्र्ष्टाचार मुक्त राजनीति की वजह से हमेशा विपक्ष के भी चेहते रहे।

इस अवसर थानेदार प्रताप सिंह धाभाई ने कहा कि किसान व खेतों के हक़ में प्रदेश स्तर पर सर्वसमाज के हितों की लड़ाई लड़ते रहे आज उनके पद चिन्हों पर चलते हुवे उनकी पुत्री रीटा चौधरी दूसरी बार मंडावा विधायक रहते हुवे क्षेत्र के हर गांव तक ऐतिहासिक वकास कार्य करवा रही हैं इस अवसर पर सूबेदार अनीश खां,कप्तान जंगशेर खां,मास्टर रणजीत क़िलानीया, महेंद्र सिंह, हवलदार इश्तियाक खां, यूनुस मुल्ला, हाफ़िज महबूब, ठेकेदार गुलाम हुसैन, उम्मेद काजी, नुसरत भाटी, अलीहसन काजी, दिलशाद काजी, आरिफ भिश्ती, मास्टर लियाकत खां आदि व्यक्ति मौजूद रहते हुवे उनको स्वर्ग में जगह मील यह प्राथना की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget