झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : पेयजल की समस्या से परेशान हैं गोठड़ा के ग्रामीण:जलदाय विभाग ने जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़े, समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध

झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : गोठड़ा कस्बे में पेयजल की समस्या के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की बजाय जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए, जिससे ग्रामीणों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गोठड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 2- 3 में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जब जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या को लेकर अवगत करवाया गए, तो लाइन लीकेज होने की बात कहकर जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए। इस दौरान विभाग द्वारा ना तो गड्ढे भरे गए और ना ही लाइन को ठीक किया।

सड़क में गड्ढे होने व सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण बबलू अवाना ने बताया कि दोनों वार्डों में पिछले डेढ़ माह से पानी की समस्या बनी हुई है, जब विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया तो हर बार नया बहाना बनाकर ग्रामीणों को टरका दिया जाता है। पिछले करीब 15 दिन से जलदाय विभाग ने जगह-जगह रास्तों में गड्ढे खुदवा दिए तथा ना तो लाइन को ठीक किया गया और ना ही सड़क में बनाए गए गड्ढों को ठीक किया गया।

सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है तथा कई ग्रामीण इनमें गिरकर हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच दिन में ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से जलदाय कार्यालय के सामने घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में जलदाय विभाग के एक्सईएन विक्रम सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट का कार्य होने के कारण जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए हैं, उनकी तरफ से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, पेयजल सप्लाई सुचारु रूप से की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget