झुंझुनूं-खेतड़ी : वकील जुगराज माटोलिया की हत्या पर रोष:खेतड़ी में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, सुरक्षा को लेकर एक्ट बनाने की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : जोधपुर में वकील जुगराज माटोलिया की हत्या के बाद से वकीलों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। खेतड़ी कोर्ट में भी आज दूसरे दिन भी आक्रोशित वकीलों ने पेन डाउन रख कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान वकीलों ने कोर्ट के आगे वकीलों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस इस दौरान कहा कि वकीलों ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द वकीलों की सुरक्षा को लेकर एक्ट बनाना चाहिए।

इस दौरान किसी भी अधिवक्ता ने न्यायालय में प्रवेश नहीं किया और न्यायालय भवन के आगे अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। इस अवसर पर खेतड़ी बार अध्यक्ष महावीर प्रसाद जांगिड़ व सचिव मोहम्मद फारुक के नेतृत्व में नारे लगाए गए।

इस अवसर पर संजय सिरोलिया, शिशराम सैनी, माडूराम सैनी, अजीत तंवर, गोविंद चौधरी, ज्ञानप्रकाश, प्रवीण जेवरिया, रोशन सैनी, हवासिंह बबेरवाल, महिपाल दौराता, मनीष सिराधना, विश्वनाथ अग्रवाल, पाबूदान सिंह निर्वाण, विक्रम निर्वाण, सुनील राजोरिया, लीलाधर शर्मा, रविंद्र यादव, राजेश शुक्ला, विजेंद्र सैनी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

24 Feb
55°F
25 Feb
58°F
26 Feb
54°F
27 Feb
52°F
28 Feb
58°F
1 Mar
48°F
2 Mar
48°F
24 Feb
55°F
25 Feb
58°F
26 Feb
54°F
27 Feb
52°F
28 Feb
58°F
1 Mar
48°F
2 Mar
48°F