झुंझुनूं : 7 सूत्री मांगों को लेकर ABVP की भूख हड़ताल जारी:बजट की प्रतियां जलाकर विरोध, कार्यकर्ता बोले- सरकार ने सुध नहीं ली

झुंझुनूं : एबीवीपी के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का चौथा दिन, कॉलेज का गेट बंद कर किया प्रदर्शन, कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं के बीच वार्ता के बाद मांगों पर बनी सहमति, भूख हड़ताल समाप्त एबीवीपी द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी के नेतृत्व में मोरारका महाविद्यालय के सामने जारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज चौथे दिन जारी रही।

आज सुबह कार्यकर्ताओं ने कॉलेज का गेट बंद कर प्रदर्शन किया
उसके बाद कॉलेज प्रशासन एवं भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं के मध्य वार्ता हुई, वार्ता में कॉलेज स्तर पर होने वाली समस्याएं कॉलेज कैंपस की नियमित साफ-सफाई, स्थाई गार्ड की नियुक्ति, लाइब्रेरी को नियमित खोलने आदि मांगों पर लिखित में सहमति बनी एवं राज्य सरकार पर होने वाली समस्या एमकॉम चालू करना, उर्दू विषय प्रारंभ करना, कला संकाय के सभी विषयों में पीजी करना आदि मांगों को लेकर प्रशासन की ओर से प्रस्ताव बनाकर उच्च शिक्षा विभाग एवं स्थानीय विधायक को भिजवाया गया।

उच्च शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र में इन मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन के बाद प्राचार्य यशपाल भांबू ने जूस पिलाकर दोनों छात्र नेताओं की भूख हड़ताल खत्म करवाई। भूख हड़ताल पर बैठे एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी ने कहा कि यह जीत छात्र समुदाय की जीत है और भविष्य में जब भी छात्रहित की जो भी जायज मांग होगी उसके लिए विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता सदैव खड़ा रहेगा और जहा भी जिस भी स्तर पर लड़ाई लड़नी पड़ेगी वहा तक एबीवीपी के कार्यकर्ता लड़ाई लड़ेंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक नीरज कुलहरी, छात्र संघ उपाध्यक्ष निखिल सोनी, ललित सैनी नितेश तिवारी, भरत शर्मा, राहुल हिसारिया, गगन सैनी, खुशबू शेखावत, रुचि गोठवाल, पायल जोशी, कल्पना गोठवाल, अब्दुल करीम, संदीप जांगिड़, मुकेश पारीक, मोहम्मद सलीम, लकी, आशीष, सचिन सहित अनेक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget