झुंझुनूं-सुल्ताना : राज्य सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य व उसके समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य शिविर अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलताना पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 138 बालक-बालिकाओं को स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल लाम्बा ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जय प्रकाश, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप छावा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ संत कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ अनु,, डॉ रविंद्र, डॉ प्रवीण व दंत सहायक मुकेश कुमार ने 138 बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें परामर्श प्रदान किया ऍव 7 बच्चों को निशुल्क चिकित्सा हेतु उच्चतर संस्थानों के लिए रेफर किया गया। शिविर में सुल्ताना पर प्रभारी डॉ आमिर खान, नर्सिंग ऑफ़िसर संदीप पायल व आरबीएसके टीम चिड़ावा के फ़ार्मासिस्ट मनीष, प्रमोद, एएनएम बाला देवी ने सहयोग किया।
बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने बताया कि वाल्यावस्था में बच्चों के विकासात्मक अवरोध के साथ दांत, हृदय, श्वसन संबंधी रोग के परीक्षण व परामर्श के लिए अगले विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर का आयोजन मंडरेल्ला में 20 फ़रवरी को होगा।
(डॉ० अनिल लाम्बा)
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी,चिडावा