भरतपुर : परिजनों का आरोप- किडनैप करने वाले बजरंग दल के सदस्य, मृत जुनैद पर दर्ज हैं गो तस्करी के पांच मामले
गोपालगढ़ के पास पीरूका गांव के जंगलों में पहाड़ी के रहने वाले दो युवकों को बुरी तरह पीटा गया, फिर उनकी ही बोलेरो में किडनैप कर लिया गया। परिजनों का आरोप है कि किडनैप करने वाले बजरंग दल के 8-10 लोग हैं। घटना के करीब 24 घंटे बाद गुरुवार सुबह 200 किमी दूर हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू गांव में उसी बोलेरो में दोनों के शव मिले। शव ऐसी हालत में थे कि हड्डियां हीं बचीं। पहचानना तो मुमकिन ही नहीं था। लेकिन, बोलेरो के चैसिस नंबरों और घटनाक्रम को जोड़ते हुए यह पक्का हो गया कि शव घाटमीका गांव निवासी किडनैप किए गए दोनों युवकों जुनैद (35) और नासिर (28) के ही हैं।
परिवार का आरोप है कि बजरंग दल वालों ने किडनैप करने के बाद जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों शव कंकाल बन चुके थे। रात को पोस्टमार्टम के बाद अवशेष परिजनों को सौंप दिए गए। वारदात की जांच राजस्थान पुलिस करेगी। जुनैद और नासिर दोनों दोस्त थे और घाटमिका गांव के रहने वाले थे। वहीं जुनैद शादीशुदा था, उसके 6 बच्चे हैं। वहीं नासिर भी शादीशुदा था, उसके बच्चे नहीं थे। दोनों ड्राइवरी करते थे। बोलेरो गाड़ी नासिर के रिश्तेदार हसीन की थी।
चाय की दुकान से पता चला कि अपहरण हुआ
जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने बुधवार को गोपालगढ़ थाने में दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो एचआर 28 ई 7763 में अपने काम से बाहर गए हुए थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। सुबह करीब 9 बजे एक चाय की दुकान पर उसे किसी अजनबी ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो में डालकर ले गए।
मौके पर गए तो पता चला बजरंग दल के थे अपहरणकर्ता
इस्माइल ने अपनी शिकायत में बजरंग दल से जुड़े अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी , लोकेश सिंगला निवासी मानेसर पर आरोप लगाए। मौके पर टूटे हुए शीशे मिले। गुरुवार शाम को आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह ने पीरूका जाकर मौका देखा। आईजी ने बताया कि मृत जुनैद पर गो तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। नासिर पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं है।
कोशिश… गाड़ी के चेसिस नंबर से पहचान के प्रयास
भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि रात 12 बजे ग्रामीणों ने वाहन घूमते हुए देखा था। सुबह पांच बजे जली हुई गाड़ी देखी गई। ऐसे में रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच गाड़ी जलाई गई। गाड़ी अंदर-बाहर दोनों जगह से पूरी तरह जल गई। किसी ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर जलाया गया है। गाड़ी की चैसिस नंबर के आधार पर पहचान सुनिश्चित हुई है। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शाम को परिजनों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला पोस्टमार्टम कराया गया। शव के अवशेष परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। जला हुआ वाहन को गोपालगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है।
कॉल किया तो जुनैद और नासिर के मोबाइल बंद थे
इस्माइल का कहना है कि इसका पता चलते ही उसने जुनैद और नासिर को फोन लगाया लेकिन दोनों के मोबाइल बंद थे। इस्माइल ने अपने गांव घाटमीका में परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन इस्माइल के पास पहुंचे। परिजनों के साथ इस्माइल पीरूका गांव के जंगल में बताई गई जगह पर गया तो वहां टूटे शीशे गिरे मिले।