अजमेर : ASP दिव्या मित्तल का वॉयस सैंपल टेस्ट से इनकार:कोर्ट बचाओ पक्ष के तर्कों से सहमत, एसीबी के प्रार्थना पत्र को किया खारिज

अजमेर : दो करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तार की गई एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल ने कोर्ट में वॉयस सैम्पल देने से मना कर दिया है। एसीबी के प्रार्थना पत्र पर बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि वॉयस सैम्पल के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। ऐसे में कोर्ट ने एसीबी के प्रार्थना पत्र को खारीज कर दिया है।

बचाव पक्ष के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को एसीजेएम-1 कोर्ट ने एसीबी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिव्या मित्तल को 17 फरवरी को वॉयस सैम्पल देने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को मामले में सुनवाई के दौरान दिव्या मित्तल को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान रिकॉल अर्जी लगाई गई। साथ ही प्रार्थना पत्र लगाकर हाईकोर्ट के सिद्धाथों को पेश किया।

इसमें बताया कि आरोपी को वॉयस सैम्पल के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। इसके बाद कोर्ट ने दिव्या मित्तल का पक्ष सुना और दिव्या ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि किसी को सैम्पल देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता और वह सैम्पल नहीं देना चाहती। इसके बाद कोर्ट ने एसीबी की अर्जी को खारिज कर दिया।

3 मार्च को होगी पेशी

बचाव पक्ष के एडवोकेट प्रीतम सोनी ने बताया कि शुक्रवार को दिव्या मित्तल की जुडिशल कस्टडी भी पूरी हुई। ज्यूडिशल कस्टडी को लेकर भी कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के द्वारा न्यायिक हिरासत की अवधि 3 मार्च तक बढ़ा दी गई है। मामले में उनके द्वारा हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है जिसकी सुनवाई होना बाकी है।

26 Mar
59°F
27 Mar
61°F
28 Mar
67°F
29 Mar
69°F
30 Mar
63°F
31 Mar
74°F
1 Apr
55°F
26 Mar
59°F
27 Mar
61°F
28 Mar
67°F
29 Mar
69°F
30 Mar
63°F
31 Mar
74°F
1 Apr
55°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark