झुंझुनूं-खेतड़ी : समाजसेवी एवं बसपा नेता मनोज घुमरिया के आर्थिक सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र की धावक बेटी ज्योति के सपनों को उड़ान मिल सकेगी। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा ग्राम पंचायत की ढाणी जोड़ला की होनहार बेटी ज्योति पुत्री सतीश कुमार यादव जो नौवीं कक्षा में पढ़ती है। ज्योति का हाल ही में 14 वर्षीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सफलता के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। 14 वर्षीय बेटी 400 मीटर व 600 मीटर स्कूल स्तरीय धावक प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वही स्टेट लेवल पर ऑल ओवर बेस्ट खिलाड़ी के अवार्ड से नवाजी गई है। ज्योति के पिता सतीश कुमार खेतिहर मजदूर है।
जो गांव में रहकर पशुपालन व खेती बाड़ी का काम कर रहा है। ज्योति ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई मेहाड़ा जाटूवास में की है। बेटी की खेल प्रतिभा के हुनर को देखते हुए उसे जयपुर के निजी स्कूल में दाखिला करा दिया। बेटी ज्योति ने दौड़ प्रतियोगिता में कई गोल्ड मेडल जीते हैं। पिता सतीश कुमार ने बेटी के धावक हुनर पर गर्व करते हुए जोश में आकर महंगी कोचिंग में दाखिला करा दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी दूसरे साल फीस देने की नौबत आई तो ज्योति की मां सुमन देवी ने अपने गहने गिरवी रखकर स्पोर्ट्स की तैयारी करने हेतु जयपुर भेज दिया। लेकिन परिवार का प्रतिमाह 30 से 35 हजार रुपए खर्चा वहन करने की आर्थिक स्थिति नहीं होने पर धावक बेटी के सपने टूट रहे थे तथा वापस गांव आने की नौबत आ गई थी।
बुधवार को समाजसेवी एवं बसपा नेता मनोज घुमरिया की जनसुनवाई में धावक बेटी ज्योति ने अपनी सफलता की कहानी सुनाते हुए , पुरस्कार व जीते हुए मेडल दिखाएं। मनोज घुमरिया ने ज्योति की पढ़ाई और कोचिंग प्रबंधन के संबंध में सवाल पूछा तो धावक बेटी ज्योति की खुशी एकाएक ही गंभीर हो गई और परिवार की माली आर्थिक स्थिति की बेबाक शब्दों में बयां कर रही थी। मनोज घुमरिया ने बेटी की इस स्पष्टवादी बात को सुनकर उसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेतड़ी का नाम रोशन करने की बात कही तो बेटी ज्योति ने वादा किया कि उनके सपनों को साकार करेगी। शिक्षा प्रेमी मनोज घुमरिया ने ज्योति की एथलेटिक्स कोचिंग एवं पढ़ाई के खर्चे में सहयोग करते हुए प्रतिमाह 15 हजार रुपए देने की घोषणा की।
वही फरवरी महीने की मासिक अनुदान 15 हजार रूपए नगद भेंटकर लाडली बेटी को आशीर्वाद देते हुए कहां कि आज से ज्योति को मनोज घुमरिया टीम की डायमंड बेटी का दर्जा दिया। खेतड़ी की धावक बेटी ज्योति यादव जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर में बेस्ट कोचिंग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल के लिए दौड़ेगी। धावक बेटी ज्योति ने मीडिया को बताया कि मनोज घुमरिया अंकल से मिलने के बाद अब विश्वास हुआ है कि एक दिन देश के लिए मेडल लेकर आऊंगी। घुमरिया ने कहा एक दिन यह बेटी उड़न परी के नाम से भी प्रसिद्ध होगी।