झुंझुनूं-खेतड़ी : समाज सेवा की हैसियत से कुछ लोग समाज को ऐसी धरोहर सौप जाते हैं जो आने वाली पीढ़ियां याद करती हैं। व्यक्ति अपने कर्मों की पहचान समाज उसके जाने के बाद करता है लोग भी उसी दृष्टिकोण से याद रखता है।ऐसा ही उल्लेखनीय कार्य डाडा फतेहपुरा के पूर्व सरपंच मल्लू सिंह निर्वाण ने सर्व समाज के हितों के लिए धरोहर समर्पित की। जिनके कारण उन्हें आज भी याद किया जाता है। उक्त विचार खेतड़ी के समाजसेवी बसपा नेता मनोज घुमरिया ने डाडा फतेहपुरा में समारोह के दौरान विचार प्रकट किए। अवसर था डाडा फतेहपुरा में बुधवार को मल्लुसिंह निर्वाण की 41वीं पुण्य तिथि के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मनोज घुमरिया ने की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में यशवर्धन सिंह शेखावत, कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण, सुरेंद्र फौजी, उम्मेदसिंह निर्वाण, बलवीर छापोला थे। अतिथियों ने मल्लुसिंह निर्वाण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की।
कार्यक्रम आयोजक पूर्व सरपंच वीरसिंह निर्वाण ने बताया कि मल्लुसिंह निर्वाण की पुण्यतिथि के अवसर हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले का भी आयोजन हुआ है। मेले में बच्चों ने जम कर खरीददारी कर लुफ्त उठाया वही झुलों का आनंद उठाया महिलाओं ने चाट का स्वाद चखा। मेले में अच्छी तरह से सजी दुकान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सोनू बंधा, कैप्टन ईश्वरसिंह , सोहनसिंह , डीएसपी अतरसिंह, विनोद सिंह, गिरवर सिंह सहित आस-पास के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।