जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : अभियान मे 18 वाहनो के एम.वी एक्ट में चालान कर 14,600 रूपये जुर्माना राशी वसूल की गई व एक गैरसायल को शांति भंग मे एंव नशा शराब मे वाहन चलाते हुये पाये जाने पर एक शक्स को धारा 185 एमवी एक्ट में गिरफतार किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दता (IPS), पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा० तेजपाल सिह (RPS) एवं मुकेश चोधरी (RPS) वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरवीजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालको के 05 चालान व बिना सीट बेल्ट 05 चालान तथा गाटर लगे वाहनो के 03 चालान, 04 वाहनो के अन्य एमवी एक्ट में चालान कर 14600 रूपये जुर्माना राशी वसूल की गई व शांति भंग करने पर गैरसायल हंसराज पुत्र भीमसिह जाति बावरीया उम्र 19 साल निवासी देवलावास थाना पचेरी कलां को धारा 151 सीआरपीसी मे व शराब के नशे में वाहन चलाते हुये पाये पर चालक महेन्द्रसिह पुत्र खेमचंद जाति अहीर उम्र 60 साल निवासी बैरावास थाना महेन्द्रगढ़ सदर हरि० को गिरफतार किया गया व बाल वाहिनीयो की चैकिग कर यातायात नियमो की पालना करने की समझाईस की गई।
- हरिकृष्ण तंवर उनि थानाधिकारी थाना पचेरी कलां
- नरेश कुमार एएसआई थाना पचेरी कलां
- लीलाराम एचसी 03 थाना पचेरी कलां
- निहालसिह कानि 471 थाना पचेरी कलां
- रामसिह कानि 887 थाना पचेरी कलां
- हनुमान कानि 577 थाना पचेरी कलां
- वेदप्रकाश कानि 1089 थाना पचेरी कलां