झुंझुनूं : सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा 2023 और अन्य राज्यों के स्टेट बोर्ड परीक्षा 2023 अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी, इन परीक्षाओं में करोड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होंगे,

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : दसवीं कक्षा छात्र के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसके बाद छात्र अपने कैरियर निर्माण के लिए विषय का चयन करता है ।इसके साथ ही साथ पहली बोर्ड परीक्षा भी होती है। ऐसे में छात्र के साथ अभिभावक भी इस परीक्षा को लेकर गंभीर होते हैं ,केरियर के लिए इस परीक्षा का परिणाम आधार होता है अतः दसवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर अभिभावक और ना ही छात्र संदेह की स्थिति में नहीं रहना चाहते, तो कैसे हो दसवीं बोर्ड की तैयारी इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम एंटी एएसई तैयारी कैसे हो। इस विषय पर मैं प्रकाश डाल रहा हूं इन बातों पर रखें खास ध्यान।

तनाव ना ले…
बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी करने के लिए हर दिन का स्टडी प्लान बनाएं.किसी सेडुअल के बिना ऐसे ही पढ़ाई ना करें। पढ़ाई करने के लिए एक निश्चय जगह सेट करें, वहां अपनी किताबें एग्जाम शेड्यूल सिलेबस और स्टेशनरी रखें, बिल या कमरे में अनावश्यक चीजें ना रखें। बोर्ड परीक्षार्थियों को हर विषय और टोपीक का महत्व समझना चाहिए आप जिस विषय में कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान दें।

बोर्ड परीक्षा से 1 दिन पहले तक भी अगर आपको किसी टोपिक को लेकर संशय हो रहा है तो उसे अपने टीचर या सीनियर से किलियर कर ले, मन में कोई सवाल है तो उसे मन में रखने के बजाय किसी से डिस्कस करें। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने मन को पॉजिटिव रखे। अच्छी डाइट और भरपूर नींद लें, इस दौरान किसी तरह के विवाद में न फंसे अपनी सोच पॉजिटिव रखे।

एग्जाम में जल्दबाजी ना करें
बहु विकल्पीको एमसीक्यू पलटन में चारों विकलप को ध्यान से पढ़ें, जल्दबाजी ना करें वह किसी एक प्रश्न पर निश्चित समय से अधिक समय व्यर्थ ना करें ,सभी प्रश्नों को हल करने के बाद ही कठिन प्रश्नों को अपना बचा हुआ समय दे।
नंबरों पर फोकस करने की वजह ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करें, इससे आपको कंसेंट किलियर होंगे और सीबीएसई की परीक्षा में घुमाकर पूछे गए सवालों को भी आप आसानी से हल कर पाएंगे।

इस्माइल मोर एंड स्कोर मोर।

परीक्षा को लेकर मन पर बोझ न रखें इसे उत्सव की तरह ले यानी जिस तरह त्योहार पर दिल से खुशी मनाई जाती है, उसी तरह परीक्षा के दिनों में मन लगाकर पढ़ाई करे।

ऐसे विभाजीतकरें,पाठ्यक्रम को:
पाठ्यक्रम को विषय के अनुसार 3 श्रेणी में विभाजित करें, वह टॉपिक जो आपको अच्छी तरह से आते हैं। वे टॉपिक जिनका आपको रिवीजन करना है तथा तीसरी श्रेणी में वे टॉपिक जोआपको परेशान करते हैं या जिनको सवाल आप से हल नहीं होते हैं. इसके बाद फिर अपना स्टडी प्लान बनाएl

बोर्ड पुस्तकों पर फोकस करें:
बोर्ड में फिगर बेस्ट प्रश्न को ध्यान से पढ़ें ।बोर्ड से निर्धारित पुस्तक पर ही फोकस करे
1) नंबरों पर फोकस करने की वजह ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करें, इससे आपको कंसेंट क्लियर होंगे और सी.बी.एस.ई की परीक्षा में घुमाकर पूछे गए सवालों को भी आप आसानी से हल कर पाएंगेl

2) परीक्षा के दिनों में उचित आराम भी जरूरी है 1 से 2 घंटे की पढ़ाई के बीच 10 से 15 मिनट तक का ब्रेक जरूर ले. जैसा कि प्रधानमंत्री मोदीजी ने कहा- जो पढ़ें वह खेले भी और जो खेले वह खिले भीl

नकल करने में दिमाग लगाने से बेहतर है, उतना ध्यान पढ़ाई में लगाए जाए, नकल की प्लानिंग करने में जितना समय और दिमाग खर्च होता है , उसमें अच्छे नंबर की तैयारी आराम से की जा सकती है l तनाव से ज्यादा बुरा असर सेहत पर पड़ता है, यदि यह बातें अपने मन में ध्यान रखकर इसका पालन करोगे तो अच्छे नंबरों से पास होंगे ,और इसके साथ साथ अभिभावकों से भी कहना चाहूंगा कि अपने बच्चों पर अपनी अपेक्षाओं का बोझ ना डालें lअपेक्षाएं राह में बाधाएं लाती हैl जबकि अवस्था को स्वीकारने से रास्ता आसान होता है l
रामचंद्र तुलसियान

Web sitesi için Hava Tahmini widget