झुंझुनूं : Credit card की limit बढाने के नाम पर 64000/- रूपये की ठगी राशी,8 घंटे में प्रार्थी के बैंक खाते में रिफण्ड करवाये 61, 578 /- रूपये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : Credit card की limit बढाने के नाम पर 64000/- रूपये की ठगी गयी राशी में से 61, 578 /- रूपये 18 घंटे में प्रार्थी के बैंक खाते में रिफण्ड करवाई गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 10.02.2023 को प्रार्थी श्री प्रकाश पुत्र श्री बस्तीराम निवासी लोयल पुलिस थाना खेतडी नगर द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर एक ऑनलाईन शिकायत इस आशय् की दर्ज करवाई कि ” मेरे पास credit card की limit बढाने के नाम पर 64,000/ रूपये कि ठगी कि गई ” आदि ।

कार्यवाही पुलिसः जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह के निर्देशन में जिले में ऑनलाईन धोखाधड़ी व साईबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आवश्यक कार्यवाही बाबत् अभियान के तहत् साईबर पुलिस थाना में पदस्थ मनीष कुमार कानि. 1325 द्वारा साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर आवेदक द्वारा उपलब्ध कराये गये बैक स्टेटमेंट के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ Bank अधिकारी से सम्पर्क कर Fraudster के Bank account से 61,578/- रूपये होल्ड करवाये जाकर 61,578 / रूपये वापस परिवादी के Bank account में रिफण्ड करवाये गये ।

साईबर फॉड से बचने हेतु मुख्य निर्देश: आमजन से अपिल की जाती है की वर्तमान समय में हो रहे साईबर ठगी से बचने के लिए निम्नलिखित निर्देशों की पालना की जाकर साईबर ठगी से बचा जा सकता है।

  • Google पर Customer Care Number को सर्च नही करें एवं ना ही इन्हे अपनी कोई जानकारी देवें ।
  • जिस Website या app से ऑनलाईन शॉपिंग की, उसी Website या app options में जाकर अपनी समस्या का समाधान तलाशें।
  • अधिकृत एवं विश्वसनीय वेबसाईट से ही शॉपिंग करें।
  • मोबाईल फोन में SMS / mail के माध्यम से आने वाले लिंक पर Click नहीं करे एवं ना ही मैसेज को फारवर्ड करे ।
  • दूसरो के कहने पर कभी भी थर्ड पार्टी रिमोट एप जैसे Anydesk, TeamViewer, Quick Support app इंस्टाल नहीं करें।
  • मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये गये निर्देशों का कतई पालन ना करें ।
  • अपना Social media account सुरक्षित रखने के लिए एक मजबुत password रखे व Two Setup Verification उपयोग करें।
  • लोन के लिए कोई भी Lone app डाउनलोड नहीं करें। app के माध्यम से लोन नहीं ले । लोन के लिए Bank से सम्पर्क करें ।
  • वित्तिय धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरन्त हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अथवा साईबर वेबपोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवायें।

साईबर पुलिस थाना
जिला झुन्झुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget