जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अंतररष्ट्रीय लायंस क्लब की ओर से इस वर्ष निर्धारित थीम ‘ई वेस्ट मैनेजमेंट ड्राइव’ के तहत प्रदेश स्तर पर चलाए गए अभियान में झुंझुनूं लायंस क्लब और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस की ओर से पिछले एक माह से चलाए जा रहे अभियान का सोमवार को अनौपचारिक समापन समसपुर रोड स्थित विज्डम सिटी में नवरंग कलामंडपम में किया गया। इस दौरान एकत्र ई कचरे के चुनिंदा आइटम्स को प्रदर्शित भी किया गया। जिलेभर से एकत्र करीब ढाई टन ई वेस्ट को जयपुर भेजा जाएगा, जहां इसका निर्धारित मापदंडों के अनुरूप निस्तारण किया जाएगा।
समारोह में लायंस क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़़ ने बताया कि ई कचरा मानवता और धरती के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहा है क्योंकि आसानी से निस्तारण नहीं किया जा सकता। लायंस क्लब ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष अपनी थीम में ई वेस्ट के निस्तारण को शामिल किया है। इसी के तहत देशभर में अभियान चलाया गया है। लायंस क्लब झुंझुनू से कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि अब समय आ गया है जब हमें इलेक्ट्रानिक सामान से निकलने वाले वेस्टेड को सही तरीके से निस्तारित करना होगा। लायंस क्लब के सचिव शिवकुमार जांगिड़ ने ई कचरे से उत्पन्न होने वाले खतरों की ओर युवा पीढ़ी का ध्यान आकर्षित किया तथा झुंझुनूं एकेडमी की ओर से इस काम में सहयोग करने पर उनका आभार जताया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जीवेम समूह के चेयरमैन डॉक्टर दिलीप ने बताया कि जिले में 13 जनवरी से शुरू किए अभियान के तहत करीब 100 शिक्षकों के दिशा निर्देशन में हजारों बच्चों ने अपने घरों में रखा ई वेस्टेज एकत्र कर सौंपा। साथ ही शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, स्कूलों, घरों से पुराने और बेकार लेपटॉप, मोबाइल, सीडीज, वीसीआर, पुराने चार्जर, टीवी स्क्रीन सहित 29 प्रकार के आइटम्स एकत्र किए गए। इस ई कचरें को जयपुर भेजा जाएगा।
झुंझुनूं एकेडमी के निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में सिलवर, कैडियम, गोल्ड सहित अनेक प्रकार के कीमती धातु काम में लिए जाते हैं। लोग अनजाने में इनका निस्तारण अपने स्तर पर करने लगते हैं जिससे निकलने वाली जहरीली गैसों से लोगों के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो जाता है। इसलिए लायंस क्लब और निसा ने इस अभियान को अपने हाथ में लिया है। एकत्र ई कचरा जयपुर में जानकार टीम के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा।
इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी के प्रिंसिपल डॉक्टर रविशंकर शर्मा, वाइस प्रिंसिपल सरोज सिंह, लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, दीपक जांगिड़, विनीता शर्मा, स्कूल की छात्रा वंशिका ने भी विचार व्यक्त किए।