जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : बगड़ चौराहे से इस्लामपुर तक सड़क निर्माण को लेकर सड़क सुरक्षा जन आंदोलन समिति की ओर से कई बार जिला कलेक्टर, एसडीएम, सांसद, मंत्री व पीडब्लूडी एईएन को ज्ञापन सौंपा जा चूका है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया था कि सड़क की हालत बहुत ही जर्जर बनी हुई है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वहीं मरीज और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय मात्र 15 मिनट के सफर में घण्टेभर का समय लग जाता है जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर समिति सदस्यों व ग्रामीणों में काफी रोष है। रविवार को युवाओं के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पुराना पोस्ट ऑफिस इस्लामपुर से बगड़ चौराहा तक लगभग 5 किमी. तक विशाल पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च का आगाज युवाओं की ओर से सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ और परिवहन मंत्री बृजेन्द्रसिंह ओला के पुतलों को जूते और चप्पलों की माला पहनाकर किया गया। पैदल मार्च के दौरान युवा अपने हाथों में सांसद और परिवहन मंत्री मुर्दाबाद, सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाओ और युवाओं की एक ही मांग सड़क निर्माण-सड़क निर्माण जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
पांच किलोमीटर के पैदल मार्च के दौरान छोटी-छोटी ढाणियों और गांवों में युवाओं को काफी जनसमर्थन मिला। बगड़ चौराहे पर पहुंचकर आक्रोशित युवाओं की ओर से सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ और परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला के पुतले का दहन कर नारेबाजी की गई। युवाओं ने बताया कि नेताओं द्वारा पुराना सैंक्शन लेटर दिखाकर माखर-इस्लामपुर की जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है जो उचित नहीं है। क्षेत्र के युवाओं ने जनप्रतिनिधियों से आमजन को भ्रमित न कर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। सड़क सुरक्षा जन संघर्ष समिति के कृष्ण सांखला ने बताया कि सात दिन के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो युवाओं की ओर से सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। युवाओं ने बताया कि सड़क की राशि को 3.92 से घटाकर 3.20 करोड़ कर आमजन के साथ धोखा किया जा रहा है जिसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पैदल मार्च में सज्जन सैनी, शोएब खान, अनिल जिलोवा, युवराज सैनी, मोहसिन खान, मनवर हुसैन, मनीष, अमित सांखला, विजेश, अहमद रजा मंसूरी, निशांत, संदीप प्रकाश सैनी, आमिर खान, सलीम दीवान, रोहित योगी, मनमोहन, दीपक शर्मा, भवानी सिंह, सुशील, रजत बामिल, आशीष शर्मा व मुकेश सैनी सहित काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी।
जर्जर सड़क को लेकर मार्च में भी हुआ था आंदोलन
बगड़ चौराहे से लेकर इस्लामपुर तक बनी जर्जर सड़क को लेकर पिछले वर्ष मार्च में सड़क सुरक्षा जन संघर्ष समिति और ग्रामीणों की ओर से आंदोलन शुरू किया गया था समिति सदस्य और ग्रामीण माखर में महामाया मंदिर के पास धरने पर बैठ गए थे और आंदोलन शुरू कर दिया था। यह धरना प्रदर्शन और आंदोलन लगातार 9 दिन तक चला था। धरने पर भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, बनवारीलाल सैनी व पंकज धनकड़ सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे और ग्रामीणों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया। धरना स्थल पर अंतिम दिन पीडब्ल्यूडी के शिवकुमार व एक्शन शंकरलाल भी पहुंचे थे और उन्होंने सड़क सुरक्षा जन संघर्ष समिति के सदस्यों व ग्रामीणों से बात कर 60 दिन में सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन देकर धरने को स्थगित करवा दिया था। मगर इन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के 60 दिन अभी तक पूरे नहीं हुए हैं जिसको लेकर समिति सदस्यों और ग्रामीणों में भारी रोष है।