झुंझुनूं-खेतड़ी : रेस्टोरेंट में घुसी अनकंट्रोल स्विफ्ट कार:लाखों रुपए का हुआ नुकसान, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के चिड़ावा रोड स्थित रात को एक गाड़ी अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट में घुस गई। रेस्टोरेंट में कोई कर्मचारी नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन गाड़ी घुसने से लाखों का नुकसान भी हुआ है। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार चिड़ावा रोड स्थित पाल मिडवे के पास बनवास निवासी विनोद सैनी ने हलवाई की दुकान पर रेस्टोरेंट कर रखा है। रात को वह रेस्टोरेंट को बंद कर अपने घर चला गया। इसी दौरान करीब ढाई बजे सिंघाना सर्किल की ओर से आ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट में घुस गई। सुबह घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा मामले की जानकारी जुटाने लगे।

घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा प्रथम जांच में गाड़ी मैनाना निवासी ललित पुत्र चंद्र प्रकाश की होने की बात सामने आई है, जिस पर गाड़ी चालक को थाने में बुलाया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि गाड़ी किस तरह से रेस्टोरेंट में घुसी। गाड़ी रेस्टोरेंट में घुस जाने से रेस्टोरेंट में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे रेस्टोरेंट्स संचालक के करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्टोरेंट में घुसी गाड़ी को बाहर निकालकर साइड में खड़ा करवाया है।

खेतड़ीनगर थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया से घुमावदार मोड़ पर गाड़ी असंतुलित होकर हलवाई की रेस्टोरेंट में घुसने का अंदेशा लगाया जा रहा है। चालक के आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा। थाने में अभी तक किसी की भी तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हादसे में गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget