झुंझुनूं-बगड़ : बगड पुलिस द्वारा रात्री के समय घर मे घुसकर चोरी करने पर एक आरोपी को किया गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बगड़ : झुंझुनू महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता (IPS), पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुझुनूं डॉ तेजपालसिंह (RPS) एवं शशिकान्त रोहिताशलाल देवेन्द्रा (RPS) वृत्ताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के निकट सुपरयीजन में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों के खुलासे के क्रम में मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना बगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी के आरोपी मनीष सैनी को किया गिरफतार

घटना विवरण : 10.02 2023 को परिवादी अजीतसिंह पुत्र रामेशवर लाल उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 बगढ़ पुलिस थाना बगड ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 09.02.2023 की रात्रि को एक व्यक्ति ने घर की छत से घुसकर मकान में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें से चार सोने की चूड़ी एक सोने की अंगूठी व 5200 रूपये नकद चुराकर ले गया। इस रिपोर्ट पर थाना पर दर्ज अभियोग से 39 22023 धारा 457,380 भादस में कायम कर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। जिस पर सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर आरोपी मनीष सैनी पुत्र कामदार जाति माली उम्र 22 साल निवासी गोदामों की ठाणी बगढ़ थाना बगढ़ जिला झुंझुनूं को त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफतार किया गया। जिसको माननीय न्यायालय में पेश करके 02 योग पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर माल मशरूका बरामद करने की कार्यवाही तथा अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गिरफतार आरोपी : मनीष सैनी पुत्र कामदार जाति माली उम्र 22 साल निवासी गोदामों की ढाणी बगढ़ थाना बगढ़

Web sitesi için Hava Tahmini widget