झुंझुनूं : दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ:महात्मा गांधी के दर्शन को जीवन में उतारने की हुई अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आगाज बुधवार से जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल कॉलेज के खेल ग्राउंड से हुआ। बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थियों के लिए शिविर आयोजित किया गया था। वहीं शहरी क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थियों का शिविर गुरूवार को आयोजित होगा। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिले में 8 एवं 9 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अन्य तिथियों के अनुसार प्रत्येक जिले में ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।

अस्थमा भवन जयपुर के निदेशक डॉ. विरेन्द्र सिंह ने गांधी दर्शन पर आधारित व्याख्यान देते हुए गांधी जी के जीवन के ऐतिहासिक क्षणों की जानकारी दी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने अपने जीवन के भी कुछ लहमों को प्रशिक्षणार्थियों के साथ सांझा किए। उन्होंने बताया की हमें महात्मा गाँधी के जीवन से यह शिक्षा मिलती है कि सत्य और अहिंसा से किसी के मन को जीता जा सकता है। इस दौरान डॉ. धर्मेन्द्र सिंह तंवर ने भी गांधी जीवन पर व्याख्यान दिया और कहा कि समाज में व्याप्त बालविवाह, छुआछूत एवं दहेज जैसी विभिन्न कुरीतियों एवं बेरोजगारी, जातिवाद तथा धर्मवाद जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने में युवा पीढ़ी की भूमिका अहम है। वर्धा सेवाग्राम आश्रम के प्रतिनिधि मनोज ठाकरे ने गांधी दर्शन पर अपने विचार साझा किये। सत्याग्रह, असहयोग एवं भारत छोडो आंदोलन के जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्य की राह से असंभव को संभव कर दिखाया।

गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक धर्मवीर कटेवा एवं सह संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि महात्मा गांधी के जीवन के सिद्धांतों, विचारों और आदर्शों को आमजन तक पंहुचाया जा सकें इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शांति एवं अहिंसा विभाग का गठन करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए उपयोगी साबित होगा। इसमें ग्रामीण एवं शहरी अंचल के लोगों में गाँधीवादी विचारधारा का प्रसार होने से आपसी भाईचारे, सहयोग एवं सांप्रदायिक सद्भावना स्थापित होगी। समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड ने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी। जयपुर से आए प्रशिक्षक सुनील शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं गांधी दर्शन हेतु प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की गई ।

शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित करती हुई फोटो प्रदर्शनी लगाई गई तथा प्रचार साहित्य का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, आईसीडीएस के उप निदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, जयप्रकाश शर्मा, कर्मवीर आदि भी मौजूद रहे। शिविर में 600 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।

प्रशिक्षण शिविर में आज
एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ और गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आज यानी गुरुवार के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव होंगे। वहीं अध्यक्षता शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में आज शहरी क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget