झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बबाई में प्रशासनिक टीम पर पथराव करने का मामला:6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दे रही दबिश

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : खेतड़ी उपखंड के बबाई में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर पथराव करने के मामले में प्रशासन की ओर से थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गए है। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि तहसीलदार विवेक कटारिया ने रिपोर्ट दी थी कि बबाई के 400 केवी जीएसएस के सामने सरकारी जमीन पर राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भूमि खसरा नंबर 172 भूमि उद्योग क्षेत्र के लिए एसडीएम की अभिशंसा पर प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर को भिजवाया जा चुका है। औद्योगिक क्षेत्र की भूमि में आत्माराम, सुल्तान बंजारा निवासी अशोकनगर के द्वारा अवैध अतिक्रमण की नीयत से निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिस पर बबाई भू-अभिलेख निरीक्षक व हल्का पटवारी द्वारा निर्माण कार्य बंद करने के लिए उन्हें पाबंद भी किया गया था।

पथराव से गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पथराव से गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

रिपोर्ट में तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें हिदायत दी थी कि जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित हो चुकी है। इसमें किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाए, लेकिन आरोपियों ने प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर अवैध निर्माण कार्य शुरू करवाया। जिस पर प्रशासन की टीम ने पुलिस चौकी बबाई के जाब्ते के साथ निर्माणाधीन निर्माण को हटाने के लिए पहुंची तो सुरजाराम, रघुवीर, आत्माराम, पप्पू राम, सुल्तान, अनिल, संदीप व 3-4 अन्य महिलाओं ने एक राय होकर प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया।

इस दौरान 3-4 महिलाओं ने महिला पटवारी सरिता को जान से मारने का प्रयास करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इस दौरान पथराव कर रहे आरोपियों ने जानबूझकर पथराव से गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
82°F
7 Apr
63°F
8 Apr
56°F
9 Apr
49°F
3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
82°F
7 Apr
63°F
8 Apr
56°F
9 Apr
49°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark