झुंझुनूं-खेतड़ी : सीकर में राजू ठेहट की हत्या करने के बाद हरडिया में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया है। आरोपियों को खेतड़ी पुलिस ने फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था, जिन्हें घटनास्थल की तस्दीक करवाने के बाद कोर्ट में ले जाया गया।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि 3 दिसंबर को सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात होने के बाद सीकर और झुंझुनू की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दोनों जिलों में हथियारबंद जवानों की नाकाबंदी करवाई गई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वारदात के आरोपी खेतड़ी थाना क्षेत्र में आए हुए हैं, जिस पर पुलिस ने सीकर सीमा से सटे खेतड़ी थाना इलाके में ए श्रेणी की नाकाबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने बबाई चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी तोड़कर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने हरड़िया में सड़क निर्माण कार्य कर रही लेबर को हटाने के लिए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी हवाई फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। जिसको पुलिस ने दूसरे दिन खनन क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। सीआई ने बताया कि आरोपी जिला चरखी दादरी निवासी जतिन उर्फ जॉनी पुत्र रतन सिंह, सतीश उर्फ पहलवान पुत्र महिपाल को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।
इस दौरान दोनों आरोपियों से 3 दिसंबर को की गई वारदात की मौका स्थल पर ले जाकर तस्दीक करवाई गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा और भी वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है। राजू ठेहठ की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को खेतड़ी लाया गया तो पुलिस को थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस की ओर से हथियार बंद जवान थाने की सुरक्षा में लगाए गए। इस दौरान खेतड़ी, खेतड़ीनगर, मेंहाडा, आरएसी, क्यूआरटी कमांडो हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई तथा कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।