जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी (रोजड़ा) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोजड़ा में 05फरवरी रविवार को वार्षिक उत्स्व व भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह थे। अध्यक्षता मांदरी सरपंच किताब देवी ने की। विशिष्ट अतिथि मनरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोकल चंद सैनी, रामानन्द शर्मा पत्रकार, भीम सिंह, शेर सिंह कृष्णिया, घसीराम मुक्कड़, महेंद्र सिंह एईएन, रेनू यादव उपप्रधानाचार्या शिमला, उमेश स्वामी, विनोद शर्मा आदि थे. बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सुंदर प्रस्तुति दी।इस दौरान स्कूल के भामाशाह व पूर्व छात्रों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अर्जुन राम बोछवाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विजय पाल यादव व्याख्याता ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार आप लोगों का सहयोग स्कूल को मिलता रहे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को जी जान लगाकर मेहनत करनी चाहिए तथा परीक्षा में अव्वल रहना चाहिए तथा अपने माता पिता को भगवान का रूप मानकर उनको पूजना चाहिए तथा उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए माता-पिता से बढ़कर कोई भी नहीं हो सकता है उन्होंने विद्यालय विकास हेतु 11लाख रु देने की घोषणा की इस अवसर पर अनेक भामाशाहो ने विद्यालय परिवार को सहयोग राशि प्रदान की. शेरसिंह कृष्णिया ने स्वागत भाषण दिया तथा घड़सीराम मुक्क्ड़ ने मांग पत्र पढ़ा. इस अवसर पर जय सिंह भीम सिंह विजेंद्र ठेकेदार सुनीता देवी ओमप्रकाश पूर्व डीएसपी भगवान सिंह कमलेश देवी शिवचरण पंच अभिमन्यु पाराशर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।