जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के सुभाष मार्केट स्थित संत रविदास मंदिर में रविवार को महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक पितराम काला, केसीसी उप महाप्रबंधक वीके इंद्रा, पूर्व एडीएम शिवप्रसाद आर्य थे, जबकि अध्यक्षता एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने संत रविदासम मंदिर परिसर में बने नव निर्मित मंदिर में संत रविदास महाराज की मूर्ति का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पानी की समस्या जल्द होगी दूर
सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट की सबसे बड़ीपानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 सौ करोड़ रूपए की लागत से इंद्रा गांधी नहर परियोजना का पानी प्रोजेक्ट को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बबाई में राजस्थान का सबसे बड़ा रिको इंडस्ट्रियल एरिया बनने जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नही जाना होगा। बबाई में 9 हजार करोड़ रूपए के इंवेस्टमेंट जल्द ही स्थापित किया जाएगा तथा जल्द ही खेतड़ी भिवाड़ी के सम्मान होगा।
क्षेत्र में 5 सौ करोड़ रूपए की सड़कें बनने जा रही है, जो स्वीकृत हो चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में भी खेतड़ी आने वाले समय में और भी अग्रेणी रहेगी। डॉ. जितेंद्र सिंह ने पांच लाख रूपए ट्यूरिजम विभाग की तरफ से व पांच लाख रूपए संत रविदास मंदिर के विकास कार्यों के लिए व एक लाख रूपए इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण के लिए विधायक कोष से देने की घोषणा की।
एडीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि समाज की एकता से ही समाज का सुधार हो सकता है। अच्छी शिक्षा से समाज का विकास हो सकता है। समाज में फैल रही कुरितियों को दूर करने पर जोर दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर केदार खींची, सतवीर मेहरानिया, सुमेर कुमार, ब्रह्मानंद दोचानिया, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन प्रहलादसिंह, दुलीचंद बडगुर्जर, इंस्पेक्टर इंद्राज मरोड़िया सहित अनेक लोग मौजूद थे।