झुंझुनूं-खेतड़ी : गोठड़ा में एडीजीपी डॉ मेहरड़ा हुआ भव्य अभिनंदन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी

झुंझुनूं-खेतड़ी : डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जयपुर राजस्थान के अध्यक्ष डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एडीजीपी क्राइम राजस्थान का नागरिक अभिनंदन ईश्वर सिंह मेघवाल के मार्गदर्शन में गोठड़ा के सिंहवैया भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवप्रसाद आर्य देवरोड़ ने की।

इस मौके पर सीआई इंद्राज मरोडिया, खेतड़ी एसएचओ विनोद सांखला की मेजबानी में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।

इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ मेहरडा ने कहा कि राजस्थान में महिला व दलित अत्याचार की घटनाओं पर मॉनिटरिंग करने और त्वरित न्याय दिलाने के लिए पुलिस को अलर्ट किया हुआ है। उन्होंने राजस्थान प्रदेश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी जयपुर के संगठनात्मक चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतों से चुनाव जिताने पर समाज का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे अपने गांव अपने लोगों के बीच में आए हैं। उनका प्यार और स्नेह से समाज की पैरवी करने का हक दिया है। निश्चित रूप से उनके विचारों पर खरा उतरेंगे। अभिनंदन समारोह में उन्हें पुष्पमाला गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की होड़ लग गई।

इस कार्यक्रम मे अभिनंदन करने वालों में गोपालराम चनानिया, दीपचंद गोठवाल, भाजपा नेता शिवकुमार जेवरिया, देवेंद्र सोनी, बाबूलाल सोनी, दुलीचंद बांयलिया, घासीराम मेघवाल, मेघवाल महासभा की जिला अध्यक्ष पार्वती मेघवाल, खेतड़ी बसपा के जगनाराम धानिया, दलीप सिंगवैया, रमेश मेघवाल मांदरी, भगत सिंह बेसरड़ा, जितेंद्र मेहरडा, रवि मरोडिया, सहीराम तून्दवाल, सुबेसिंह साकेत, बीरबल मेघवाल, गिरधारी लाल कांटीवाल, दिनेश मेघवाल, मुकेश बनेटीवाल, हरलाल सैनी, मुंशी कुमावत, नरेश मेघवाल, जगत मेघवाल, कपिल मेघवाल, रामअवतार मरोडिया, धर्मपाल मीणा दुधवा, कैलाश नारवाल धर्मेंद्र, सुमित, प्रशांत, मयंक, मूलचंद सैनी, ओमप्रकाश गोठवाल, पंकज सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget