झुंझुनूं : 20 लोगों ने करवाया ठगी का मामला दर्ज:नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 20 लोगों ने दी रिपोर्ट

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली थाना में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। झुंझुनूं के बीस के करीब लोगों ने कंपनी व एजेंट के खिलाफ एक करोड़ 67 लाख रूपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। ठगी के शिकार हुए अधिकांश लोग सैनिक व किसान परिवार से हैं।

किसी ने जमीन बेचकर तो किसी ने गहने रखकर कंपनी में निवेश किया था। कंपनी के बंद होने से कई निवेशक सदमें आ गए है। कुछ एजेंट ऑफिस के ताला लगाकर फरार हो चुके हैं।

इनके खिलाफ रिपोर्ट दी

कंपनी के एमड़ी पलनावा निवासी सुभाष बिजारनिया, रणवीर सिंह बिजारनिया, सीकर निवासी बीरबल तेतरवाल, दलिप बिजारणीया, डुड़वा सीकर निवासी सुदेश मील, संबलपूर सीकर निवासी मोहित पंवार,नोएडा यूपी निवासी अमित कुमार, पलनावा सीकर निवासी उपेन्द्र बिजारनिया, गुगारा निवासी अमरचंद ढाका, कुंदन सीकर निवासी बनवारी महरिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

इसके अलावा झुंझुनूं में सलीम पुत्र यूनुस ग्राम मदनसर हाल निवासी केके कॉलोनी झुंझुनू, गफ्फार पुत्र हनीफ निवासी मदनसर झुंझुनूं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि इन लोगों ने झुंझुनूं में बंधे के बालाजी व पेट्रोल पंप के पास कंपनी के नाम से ऑफिस खोल रखा था, जिन्होंने अहमदाबाद गुजरात धोलेरा स्मार्ट सिटी में व्यापार के नाम पर 14 महीने में पैसे दुगुना करने का लालच दिया। उन्होंने स्वयं की ओर से कंपनी में निवेश करने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने बताया कि हर मंगलवार को खाते में पैसे आते थे, लेकिन 24 जनवरी से पैसे आना बंद हो गए। कम्पनी के अचानक बंद होने की जानकारी मिली।एजेंट से सम्पर्क किया, लेकिन रुपए नहीं मिल पाए।

रिटायरमेंट पर मिले पैसे कंपनी में लगा दिए

कोतवाली में रिपोर्ट देने आए झुंझुनूं के श्रीचंद ने रिटायरमेंट पर मिले पैसों को कंपनी में लगा दिया। 48 लाख रुपए लगाए थे। 28 लाख रुपए मिल गए, लेकिन 20 लाख रुपए डूब गए। श्रीचंद ने बताया कि अपने परिचितों के विश्वास में आकर पैसे लगाए थे।

शिवचंद ने 40 लाख रुपए कंपनी में लगाए थे। कुछ ही पैसे आए बाकी सभी पैसे डूब गए। वेदरवी स्वामी ने बताया कि उसने गांव के ही कुछ लोगां की बात में आकर 5 लाख रुपए लगाए थे। एक ही किश्त आई बाकी सब डूब गए। डेढ़ लाख रूपए नगद दिए थे बाकी साढे़ तीन लाख रूपए खाते में ऑनलाईन ट्रांसर्फर किए थे।

सैंकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी

जानकारी के अनुसार नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी ने जिले में सैंकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ऊंची ब्याज दर से प्रतिफल मिलने का झांसा देकर आमजन ने करोड़ों रुपए कम्पनी में निवेश किए हैं। कम्पनी के बंद होने व जिम्मेदारों के गायब होने से निवेशक सदमे में हैं।

मोटिवेशनल सेमिनार करते

लोगों को कंपनी से जोड़ने के लिए कई जगह मोटिवेशनल सेमीनार किए गए। झुंझुनूं शहर में 9 मार्च 2022 को चूरू बाईपास पर कंपनी ने पेट्रोल पंप के पास ऑफिस खोला था। विश्वास जीतने के लिए लोगों को गुजरात के धोलेरा प्रोजेक्ट को देखने को कहा। स्मार्ट सिटी धोलेरा सरकारी प्रोजेक्ट है, इसी के नक्शे दिखाकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। हालांकि धोलेरा स्मार्ट सिटी से नेक्सा एवरग्रीन का कनेक्शन

ये भी पढ़ें

सीकर : नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार

Web sitesi için Hava Tahmini widget