सीकर : नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार

सीकर : सीकर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों के नाम से खुले अकाउंट में कंपनी के रुपयों का लेनदेन होता था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।


सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ जिले भर में कई मामले दर्ज हुए। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के अकाउंट सीज करवाए। इसी दौरान बैंक रिकॉर्ड से मिली जानकारी में सामने आया कि बोदूराम और नागरमल नाम के दो लोगों से कंपनी में रुपयों का लेनदेन हुआ था। जिसके बाद मामले में आज दो आरोपी बोदूराम डारा (52) निवासी शाहपुरा, धोद और नागरमल महरिया (45) निवासी कूदन, दादिया को गिरफ्तार किया गया है। मामले में करीब दर्जन भर से ज्यादा आरोपी फरार है। जिनकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

फिलहाल पुलिस ने सभी बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं। वहीं जयपुर की झोटवाड़ा पुलिस ने भी 3 फरवरी को कंपनी से जुड़े एक प्रोपराईटर दातार सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया था।

पुलिस रिकॉर्ड की माने तो अब तक नेक्सा एवरग्रीन चिटफंड मामले में करीब 28.27 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं। सीकर के पनलवा के रहने वाले रणवीर ने अपने साथी सुभाष बिजारणिया, बनवारी सहित कई लोगों के साथ मिलकर गुजरात में चल रहे केंद सरकार के धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवाते थे। आरोपी मात्र 50 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट के नाम पर 60 महीने तक हर सप्ताह करीब 1300 रुपए का प्रॉफिट मिलने का झांसा देते थे। करीब 2 सप्ताह पहले जब कंपनी से जुड़े लोगों के फोन बंद आने लगे और कंपनी के ऑफिस बंद मिले तो लोगों को अपने साथ हुई इस ठगी का पता चला। धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर, अजमेर सहित कई जिलों में करोड़ों रुपये की ठगी नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों ने की है। सीकर जिले में कूदन, गुंगारा सहित एक दर्जन गांवों के हजारों लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं जिन्होंने करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। ठगी का शिकार हुए लोगो में रिटायर्ड सैनिक, पुलिसकर्मी समेत कई सरकारी कर्मचारी भी ठगी के शिकार हुए।

मोटा मुनाफा देने का लालच देकर ठगे एक करोड़ 67 लाख रुपए नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ झुंझुनूं में भी मामला दर्ज

नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के 12 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में एक करोड़ 67 लाख रुपए से अधिक की राशि थी ठगने का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह गड़ा ने बताया कि खरखड़ी निवासी श्रीचंद पुत्र भैरूराम ने रिपोर्ट दी है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी ने झुंझुनूं में चूरू बायपास पर अपना ऑफिस खोल रखा था।

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark