झुंझुनूं : कोचिंग संस्थानों में फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार का अभियान शुरू: सूजस एप के बारे में दी जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी कोचिंग संस्थानों और कॉलेज तक पहुंचाने के अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हुई । पहले दिन अल्पसंख्यक विभाग झुंझुनूं के द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क कोचिंग के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर ने सुजस मोबाइल एप तथा विभाग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे प्रचार-प्रसार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झुंझुनू के द्वारा राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।

वही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस ने विद्यार्थियों को अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझडिया ने भी विद्यार्थियों को फ्लैगशिप योजनाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं में अहमियत के बारे में बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की बुकलेट एवं सुजस पत्रिका वितरित की गई ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget