जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं में पीछले दिनों राज्य सरकार द्वारा मदरसा बोर्ड के नवनियुक्त चैयरमेन एम.डी.चोपदार को बनाये जाने पर शेखावाटी के अल्पसंख्यकों में काफी उत्साह और खुशी देखी जा रही है, जिसको लेकर जिलेभर से कार्यक्रर्ता जयपुर मदरसा बोर्ड में चोपदार को बधाई देने पहुंच रहे है।
हांल ही में बीते दिनों 27 जनवरी को एम डी चोपदार ने मदरसा बोर्ड के चैयरमेन पद का कार्यभार संभाला हैं, जिसके बाद वे अपने गृह जिले में 6 फरवरी (सोमवार) को राज्यमंत्राी बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं आ रहे हैं, जिसको लेकर झुंझुनूं के सर्वसमाज द्वारा उनका नागरिक अभिन्नंदन एवं रैली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसी संबध में गुरूवार को सर्वसमाज एवं नागरिक अभिन्नंदन समिति एवं कार्यक्रर्ताओं द्वारा मान नगर के जनसम्पर्क कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने शेखावाटी के अल्पसंख्क समुदाय के जननेता एम डी चोपदार के रूप में उनको मदरसा बोर्ड का चैयरमेन राज्यमंत्राी बनाकर बड़ा तोहफा दिया है। झुंझुनूं के हर वर्ग में खुशी देखी जा सकती हैं, वहीं एम डी चोपदार का मदरसा बोर्ड के चैयरमेन का पद्भार ग्रहण करने के बाद पहली बार झुंझुनूं आने पर झुंझुनूंवासियों एवं उनके प्रशंसकों, सर्वसमाज द्वारा नागरिक अभिन्ंनदन किया जाएगा, वहीं एक महारैली का भी आयोजन किया जाएगा।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे पार्षद संजय पारिक ने बताया कि एम डी चोपदार ने हमेशा पार्टी को मजबूती प्रदान की और उनको सरकार में नियुक्ति देने से झुंझुनूं के हर समाज और तबके में खुशी देखी जा रही हैं, इसलिए 6 फरवरी को सर्वसमाज ने तय कर उनका नागरिक अभिन्नंदन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं एडवोकेट ईरशाद मो. फारूकी ने कहा कि जब से एम डी चोपदार को मदरसा बोर्ड का चैयरमेन बनाया गया हैं, झुंझुनूं का निवासी हो या अन्य शेखावाटी के लोग जयपुर उन्हें मुबारकबाद देने पहुंच रहे है।
6 फरवरी को एम.डी.चोपदार का इन स्थानों पर होगा स्वागत – जानकारी के अनुसार एम डी चोपदार को राज्यमंत्राी बनाये जाने पर जयपुर से लेकर झुंझुनूं तक 61 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि एम डी चोपदार जयपुर सर्किट हाऊस से रवाना होंगे, जहां उनका जयपुर अल्का टाकीज, चौमूं, गोविन्दगढ़, रिंगस, पलसाना, रानोली, सीकर सीमा, पीपराली सर्किल सीकर, कटराथल, नवलगढ़ सीमा पुलिस चौकी, डूंडलोद फाटक, डूंडलोद बस स्टैंड, मुकुन्दगढ़ मंड़ी, मुकुन्दगढ़ बस स्टैंड, घोडीवारा फाटक, घोडीवारा बालाजी, देवगांव, ढि़गाल, झुंझुनूं टॉल टैक्स, पुरा की ढ़ाणी, डीटीओं ऑफिस, पुलिस लाईन, हवाई पट्टी, पीरू सिंह सर्किल, बाकरा मोड़, गुढ़ा मोड़, जेके मोदी स्कूल चौराहा, कबाड़ी मार्केट, दो नम्बर रोड़ होटल अशोका, जी.लाल. पेट्रोल पंप, कलेक्ट्रेट सर्किल, रोड़वेज बस डि़पो, बीडीके अस्पताल, खटीकान गल्ली कॉर्नर, प्रभात टाकीज, कबाड़ी मार्केट गल्ली, जेपी जानू स्कूल, हांडीशाह दरगा, सीकरियां गेस्ट हाऊस, जीबी स्कूल, बॉम्बे कॉम्पलेक्स, शाहों का कुआं, गांधी चौक, डॉ. दयाशंकर बावलियां क्लीनिक, सेठ मोतीलाल कॉलेज, मंड्रेला सर्किल, पीपली चौक, मन्नत होटल ईकबाल धर्म कांटा, सगीरा सर्किल, केके कॉलोनी आरआर अस्पताल, बालूराम मूर्ति स्मारक, लाम्बा कॉचिंग, मंड़ावा मोड़ सर्किल, ढ़ाका हॉस्पिटल, कुरैशी होटल, अंतिम मंे एम डी चोपदार अपने पिता डॉ. एसडी चोपदार की मजार पर कर्बला कब्रिस्तान में दुआं करेंगे, और उसके बाद उनके निज निवास इंदिरा नगर में नागरिक अभिन्नंदन सभा रखी गई हैं, जिसमें झुंझुनूं वासियों द्वारा चोपदार का सर्वसमाज द्वारा नागरिक अभिन्नदंन किया जाएगा।
झुंझुनूं टॉल नाके से शुरू होगा काफिला – प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. अहजर हुसैन ने बताया कि रोड़ शो की शुरूआत झुंझुनूं टॉल नाके से कर दी जाएगी, जहां से उनका स्वागत करते हुए काफिले के साथ उन्हें झुंझुनूं लाया जाएगा, और ये रैली एम डी चोपदार के स्वागत के दौरान साथ रहेंगी। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजेन्द्र चौधरी अणगासर, मतलूब चायल, सरफराज खान, खादिम खोखर, सज्जाद मलवाण, पार्षद संजय पारिक, अजय बाड़लवास, एडवोकेट जहीर मो. फारूकी, मो. अली खोखर, हनुमान जांगिढ़,एडवोकेट इरशाद फारूकी, मो. शरीफ, सलीम गहलोत, ईमरान फारूकी, ईरफान खान, फारूकी, ईमरान कुरैशी, ईस्तियाक कुरैशी, लतीफ खानजादा, ईरफान पहाडि़यान, कुलदीप भाटी, भिखा चौधरी, याकुब काजी, जाकिर अब्बासी, कासिम सब्जीफरोश, बाबू खान मोयल सहित अनेक कार्यक्रर्ता एवं नागरिकगण मौजूद रहे।