झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना गवर्नमेंट स्कूल में मैन गेट बनवाने की घोषणा:भामाशाह बोले- हर व्यक्ति को शिक्षा का माहौल बनाने में सहयोग करना चाहिए

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना के गवर्नमेंट आदर्श स्कूल में गुरुवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधान सोनू कुमारी, सरपंच विजय पांडे, रईस यादव थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश सोमरा ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भामाशाह वीर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार को लेकर भामाशाहों को आगे आना चाहिए। इससे बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने में प्रेरणा भी मिलेगी। वहीं शिक्षक भी अपनी मेहनत से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों मे बेहतर पढ़ाई करवाने को लेकर नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर शिक्षा का माहौल बनाने में सहयोग करना चाहिए तथा बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान भामाशाह वीर सिंह, राजेश कुमार व पंकज कुमार ने 5 लाख रुपए की लागत से स्कूल के मुख्य द्वार बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज का युग शिक्षा का युग है। इसमें सफलता को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए तथा युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।

इसके अलावा रईस यादव, डॉ. देवेंद्र सैनी, मोहन लाल भार्गव, राजेश सोमरा, नरेंद्र, दीपक सैनी, सरोज राव, एनआरआई धर्मपाल सहित अनेक भामाशाह लोगों ने आर्थिक सहयोग देकर स्कूल के विकास में मदद करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान संस्था स्टाफ की ओर से भामाशाह का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

इस दौरान स्कूल के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलवदा, कमलेश, विजय राव, महेश चौधरी, सज्जन टेलर, कैलाश सोनी, कैलाश शर्मा, महावीर ठेकेदार, हनुमान प्रसाद, शीशराम यादव, मोहन, बलवीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

5 Apr
42°F
6 Apr
49°F
7 Apr
50°F
8 Apr
47°F
9 Apr
67°F
10 Apr
67°F
11 Apr
64°F
5 Apr
42°F
6 Apr
49°F
7 Apr
50°F
8 Apr
47°F
9 Apr
67°F
10 Apr
67°F
11 Apr
64°F
Light
Dark