झुंझुनूं : लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों का प्रदर्शन:अनदेखी का आरोप, जिला कलेक्टर से मिले लैब टेक्नीशियन

झुंझुनूं : कर्मचारी संघ ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। संघ के जिलाध्यक्ष ने विनोद निराणीया बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की महत्वपूर्ण कड़ी है।

इस किया कोरोना महामारी के समय अपनी कम संख्या बल के बावजूद दिन रात जान जोखिम में डालकर लगातार सैंपल लेकर और समय पर आरटीपीसीआर तथा एंटीजन जांच कर मरीजों की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाई थी।

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के सफल क्रियान्वयन में महती भूमिका निभा रहे। यह संवर्ग लंबे समय से वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगों के निस्तारण के लिए सरकार से संघर्षरत हैं, परंतु सभी सरकारों ने कैडर की वाजिब मांगों को नजर अंदाज किया है।

विरोध प्रदर्शन के बाद संघ के कर्मचारी जिला कलेक्टर से मिले, मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। जिसमें ग्रेड पे 4200, मैस भत्ते में बढ़ोतरी, स्पेशल पे में बढ़ोतरी, हार्ड ड्यूटी एलाउंस तथा केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन सहित अन्य मांग की गई।

इस दौरान जिला सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चन्द, टीए धर्मवीर गिल, मनीराम कुलहरी, गणेश राम, सज्जन कुमार, सुनीता मीणा, नरेन्द्र, योगेन्द्र एवं उस्सीद अली सहित अन्य प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget