झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(चंवरा) : चौफुल्या में पांचवें दिन भी किसानों का धरना:सैनी ने दी आंदोलन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(चंवरा) : चंवरा-चोफुल्या में किसानों का 5 वे दिन में धरना जारी है। किसानों की 7 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को युवा नेता संदीप सैनी ने हुंकार भरी है ।सैनी ने कहा की हम गांधीवादी तरीके से धरना कर रहे हैं अगर 2 दिन में फिर से फसल की गिरदावरी सही तरीके से नहीं हुई, खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो हम 2 दिन बाद बड़ा आंदोलन करेंगे।

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थुराम सैनी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि चंवरा –

  • चौफुल्या को सिटी लाइन से जोड़ा जाए।
  • गुढा से दिल्ली की रोडवेज बस पुनः चालू की जाए।
  • जल जीवन मिशन का पानी जल्द से जल्द चालू किया जाए।

इस धरने में मोहर सिंह सैनी, सरदारा राम सैनी, मोबता राम, दिलीप गुड़ा, बिहारी लाल सैनी ककराना, छोटू राम, चोथुराम, मक्खन लाल, मालाराम, दुलाराम, मुगाराम, राजेश कुमार, बाबूलाल, सुरेश सैनी, जयराम दिपपुरा, पप्पू राम ककराना, किशोरी लाल ककराना, राजकुमार सैनी, गीगराज सैनी ककराना आदि लोग धरने पर उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget