झुंझुनूं : बगड पुलिस द्वारा रात्री के समय घर मे घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता, पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनु मृदुल कच्छावा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुन्झुनूं डॉ. तेजपाल सिंह एव रोहिताश लाल देवेन्दा वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घर मे घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपीयो को किया गिरफतार।

घटना विवरण नम्बर 01ः 29.1.2023 को गांव कासीमपुरा मे जरिये टेलीफोन थाना पर सुचना मिली कि गाव कासिमपुरा मे बनवारीलाल फोगाट के घर 7-8 वयक्ति हाथों मे लाठी डडे लेकर के हमारे परिवार वालो के साथ मारपीट कर रहे है। इस ईतला पर थाना पर दर्ज अभियोग स 23/2023 धारा 147,149,365,379,452,427,504,506 भादस मे कायम कर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। जिनको टीमो द्वारा अलग अलग जगह दबिश देकर गिरफतार किया।

गिरफतार मुलजिम :

  • अजय पुत्र रणवीर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कासिमपुरा
  • आकाश पुत्र जयप्रकाश जाति जाट उम्र 22 साल निवासी भडौन्दा कला
  • अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र उम्र 23 साल जाति जाट निवासी भडौन्दा कला
  • नरेष कुमार पुत्र ताराचंद जाति जाट निवासी

गुमाना का बास तन अजाडी कला थाना गुढा गोडजी को ओमप्रकाश सउनि मय टीम द्वारा गिरफतार किये गये बच्चों जिसको बाद अनुसधान माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।

गिरफतार आरोपी

  • अजय पुत्र रणवीर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कासिमपुरा थाना बगड़
  • आकाश पुत्र जयप्रकाश जाति जाट उम्र 22 साल निवासी भडौन्दा कला थाना बगड़
  • अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र उम्र 23 साल जाति जाट निवासी भडौन्दा कला थाना बगड़
  • नरेश कुमार पुत्र ताराचद जाति जाट निवासी गुमाना का बास तन अजाडी कला थाना गुढा गोडजी

ये थे कार्रवाई में शामिल

  • श्रवण कुमार उनि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बगड
  • ओमप्रकाश सउनि थाना बगड
  • सदीप कुमार कानि 1203 थाना बगड
  • रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड
Web sitesi için Hava Tahmini widget