जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनू : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की और से झुंझुनू ब्लॉक में शत-प्रतिशत बच्चों के आधार नामांकन किये जाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विभाग की प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि फरवरी के प्रत्येक गुरूवार को आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को इस्लामपुर में, 9 फरवरी को जय पहाड़ी में, 16 फरवरी को बगड़ में तथा 23 फरवरी को माखर में शिविर आयोजित होंगें। बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाने हेतु बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं बच्चे के माता अथवा पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड हो के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। नया बाल आधार नामांकन निःशुल्क है। केन्द्र पर आधार में मोबाईल नम्बर अपडेट की सुविधा शुल्क 50 रूपये पर उपलब्ध रहेगी।