झुंझुनू : OLX पर iphone मोबाईल बेचने का झांसा देकर पच्चास हजार रूपये की ठगी को रिकवर कर प्रार्थी के बैंक खाते में वापस रिफण्ड करवाये गये।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनू : घटना का संक्षिप्त विवरण: 22.01.2023 को प्रार्थी कमल कुमार पुत्र चन्दगीराम निवासी नवलगढ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर एक ऑनलाईन शिकायत इस आशय् की दर्ज करवाई कि मेरे भतीजे को OLX पर पुराना iphone मोबाईल बेचने का झांसा देकर 50000 रूपये कि ठगी कि गई ” आदि

कार्यवाही पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह व मन हरीराम सोनी (R.P.S.) थानाधिकारी साईबर पुलिस थाना के निर्देशन में जिले में ऑनलाईन धोखाधड़ी व साईबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आवश्यक कार्यवाही बाबत अभियान के तहत् साईबर पुलिस थाना में पदस्थ मनीष कुमार कानि. 1325 द्वारा साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर आवेदक द्वारा उपलब्ध कराये गये बैक स्टेटमेंट के आधार पर Transaction का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ Bank अधिकारी से सम्पर्क कर Fraudster के Bank account से 50000/- रूपये होल्ड करवाये जाकर 50000 रूपये वापिस परिवादी के Bank account में रिफण्ड करवाये गये ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget