झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने सोमवार को मारपीट कर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात करने के बाद फरार हो गए थे तथा अलवर जिले में फरारी काट रहे थे।
एसपी ने विशेष टीम का किया गठन
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि 15 जनवरी को दुधवा निवासी चेतराम पुत्र लीलाधर ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर पर खाना खाकर सोया हुआ था। रात करीब तीन बजे उसका भाई मुकेश व उसकी पत्नी सरोज देवी उसके घर आए तथा उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने तीन चार अन्य लोगों को भी बुला लिया, जिन्होंने उसके साथ मारपीट कर गाड़ी में पटक कर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर शिमला के पास सड़क किनारे पर बेहोशी की हालत में डाल कर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
हरसोरा से आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मृदुल कच्छावा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया तथा जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में दुधवा, अलवर, बानसूर, नारनौल, बहरोड, नांगल चौधरी, कोटपूतली व हरसोरा में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मारपीट कर जानलेवा हमले के आरोपी दुधवा निवासी मुकेश कुमार उर्फ चुसीया व मंगलपुर हरसोरा निवासी संदीप कुमार हरसोरा में छिपे हुए हैं, जिस पर पुलिस ने अलवर जिले के हरसोरा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के दौरान काम में ली गई बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जब्त किया है।
ये थे कार्रवाई में शामिल
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मुकेश उर्फ चूचियां पर आर्म्स एक्ट व संदीप कुमार पर आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा ओर भी वारदातों का खुलासा भी हो सकता है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई बाबूलाल, कांस्टेबल रोहताश कुमार आदि शामिल थे।