झुंझुनूं-खेतड़ी : 29 जनवरी 2023 को खेतड़ी स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक दीनबंधू मैरिज पैलेस में हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ अंजन बल ने की। वासुदेव सिंह ने खेतड़ी नगर में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की तलाश कर उनकी सहायता करने पर जोर दिया। सुरेश शर्मा ने बताया कि अभी तक शहीद धर्मपाल सैनी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सीनियर माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा, राजकीय आदर्श सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी नगर व केंद्रीय विद्यालय खेतड़ी नगर के कुछ छात्रों को ही स्वेटर वितरित किए गए तथा केंद्रीय विद्यालय के चार छात्रों की स्कूल फीस जमा करवाई गई है। सुधा शर्मा ने कहा कि अभी हमें और अधिक छात्रों की तलाश करनी है जिससे क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर अधिक से अधिक छात्रों का रुझान शिक्षा की और बढ़े। ओम प्रकाश किलानिया ने कहा कि हमे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शिक्षा से संबंधित अन्य आवश्यकताओं पर भी ध्यान देकर उनकी सहायता करनी चाहिए। बबलू अवाना ने कहा कि हमें गोठड़ा पंचायत के सभी वार्डों में ऐसे छात्रों की तलाश करनी चाहिए जो पैसों के अभाव में शिक्षा को बीच में छोड़ चुके हैं, उन्हें आर्थिक सहायता दे कर शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित करना चाहिए।
बैठक में सुनीता यादव, नरेश कुमार, राजकुमार बाडेटिया, हसरत हुसैन, अशोक राघव, आनंदमोहन शर्मा, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।