झुंझुनूं-बगढ़(कासिमपुरा) : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीतू फोगाट के घर हमला:चेतावनी के साथ की तोड़फोड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बगढ़(कासिमपुरा) : बगड़ थाना क्षेत्र के कासिमपुरा गांव में एनएमटी गर्ल्स कॉलेज छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष नीटू फोगाट के घर पर तोड़फोड़ करने का मामला समामने आया है. कासिमपुरा निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीटू फोगाट ने घटना के बाद कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नीतू फोगाट ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीतू फोगाट के घर पर 2 दर्जन बदमाशों के द्वारा तोड़फोड़ गई एवं घर का सामान तोड़ फोड़ दिया और घर के बाहर फेंक दिया। नीतू फोगाट ने बताया कि बदमाश उनके पिताजी को भी उठाकर ले गये एवं कुछ लोगों से धमकी भी मिली थी और कल रात को अज्ञात लोगों एवं कुछ नामजद लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार को जान से मारने की दी धमकी

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीतू फोगाट का आरोप है कि ये गुंडे पिछले कुछ समय से मेरे और परिवार के पीछे पड़े हुए हैं और रविवार की रात एक एंबुलेंस में 25 गुंडे मेरे घर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे। इसके बाद मेरी मां और पिता को गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं मोहल्ले के लोगों के सामने मेरे परिवार की छवि खराब कर दी। मोहल्ले वालों ने शांत करने की कोशिश की तो बदमाश बदतमीजी पर उतर आए।

नीतू फोगाट ने आरोप लगाया है कि फिर वे सभी घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। वह और उनकी मां विनोद देवी ने भागकर जान बचाई। जबकि पिता बनवारीलाल को बदमाश गाड़ी में डालकर ले गए। इसके साथ मोटरसाइकिल, साईकिल भी तोड़कर चले गए. इधर फोगाट ने आरोप लगाया है कि आरोपी घर में रखी नगदी और जेवरात भी ले गए।

उन्होंने बताया कि रात को दुबारा आने की धमकी भी दी है। पुलिस ने नीटू फोगाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Light
Dark