झुंझुनूं : छावणी बाजार में 31 जनवरी को मासिक अवकाश रहेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  श्री गल्ला व्यापार संघ झुंझुनू के निर्णय अनुसार मासिक अवकाश के संदर्भ में महीने के आखिरी दिवस पर 31 जनवरी को बाजार बंद रहेगा। जानकारी देते हुए गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबडा एवं सचिव विपिन राणासरिया ने बताया कि पिछले काफी समय से छावनी बाजार के व्यापारी मासिक अवकाश के अंतर्गत महीने के अंतिम दिवस पर बाजार बंद करते आ रहे हैं। इस क्रम में 31 जनवरी को छावनी बाजार बंद रखने का निर्णय रखा गया है। महीने के अंतिम दिवस 31 जनवरी को जोशियों की कुटिया से लेकर छावनी बाजार एवं गोल मंडी बालाजी तक जो भी खुदरा एवं थोक की दुकान है पूर्णतया बंद रहेगी।

3°C
Klar
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark