जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : शहीद दिवस पर पोदार ट्रस्ट द्वारा निर्मित गांधी पार्क में गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये। कार्यक्रम अलायंस क्लब नवलगढ़ व स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी के जीवन से सत्य अहिंसा सत्याग्रह, गरीबो की सहायता, समरसता, समय की पाबंदी की शिक्षा लेनी चाहिये। वर्तमान समय मे इसकी बड़ी आवष्यकता है हमारा सौभाग्य है कि हम उस देश के वासी है जिस देश में दुनिया के प्रसिद्ध महापुरूष ने जन्म लिया। नवलगढ स्काउट गाइड प्रधान मुरली मनोहर चोबदार ने कहा कि नई पीढी को गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित मे कार्य करना चाहिये। पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा ने अपने उदबोधन मे कहा कि सभी विश्व विधालय मे गांधी दर्शन पर अनुसंधान किये जाते है कि एक लंगोटी पहनने वाला अपनी सच्चाई अहिंसा सन्मार्ग पर चलकर देश को आजाद करा सकता है प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर ने कहा कि गांधीजी सभी जाति व धर्माे का आदर करते थे। स्काउट गाइड के ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने कहा कि गांधी जी भी स्काउट गाइड के सदस्य रहे थे। उनका अनुशासन व सेवा अनुकरणीय थी। सह प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने कहा कि पोदार परिवार ने 1955 में गांधी पार्क का निर्माण करवाकर भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के कर कमलों से गांधी जी की मूर्ति का अनावरण हुआ। आपने साबरमती के संत कविता भी सुनाई। कार्यक्रम मे पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल सैनी, वृक्षमित्र श्रवण कुमार सचिव के के डीडवानिया, कार्तिक, आदित्य, सतवीर, सूरज गौरव, गंगाधर मील नरपत कुमार व स्काउट गाइड के विधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ तथा देशभक्ति के नारे लगाये गये।