जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर) झुंझुनूं द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निजी क्षेत्र में कुल 41 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया, जिसमें श्रीराम पिस्टनस एण्ड रिंग्स लि० पथरेडी भिवाड़ी अलवर द्वारा 15 आशार्थियों का एवं आर.के. एग्रो इंजनियरिंग वर्क्स चिड़ावा झुंझुनूं द्वारा 04 आशार्थियों का व भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं द्वारा अभिकर्ता पद के लिये 22 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने शिविर में पधारे निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियो का स्वागत कर रोजगार शिविर का शुभारम्भ किया तथा बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार एवं कैरियर मागदर्शन प्रदान किया । कार्यालय में यंग प्रोफेशनल पद पर कार्यरत बबलू जाखड़ द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।